Operation Black Flag: Israel ने Yemen के हूती नियंत्रित क्षेत्रों पर बड़े airstrikes किए हैं। जिसमें तीन प्रमुख बंदरगाहों के साथ-साथ पावर प्लांट को भी निशाना बनाया गया।
Operation Black Flag
इजराइल-ईरान सीज़फायर के बाद इजराइल ने पहली बार यमन के हूती नियंत्रित क्षेत्रों पर हवाई हमले किए। इजराइल ने यमन की तीन बंदरगाहों- होदेइदाह, रास इसा, और सलीफ के साथ-साथ कांतिब पावर प्लांट को भी निशाना बनाया। इजराइली सेना (IDF) ने इसे Operation Black Flag का नाम दिया है। इजराइल ने दावा किया कि ये हमला बार-बार हुतियों द्वारा इजराइल पर किए गए हमलों का जवाब था।
इजराइल का गैलेक्सी लीडर जहाज पर हमला
IDF ने हुतियों द्वारा 2023 में अगवा किए गए गैलेक्सी लीडर समुद्री जहाज पर हमला किया। इजराइल का दावा है कि इस जहाज पर हुतियों ने राडार सिस्टम स्थापित किया हुआ है। जिसका इस्तेमाल समुद्री जहाजों की निगरानी करना और आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए किया जा रहा था।
हमले से पहले इजराइल की चेतावनी
इजराइली सेना ने इस एयर स्ट्राइक में लगभग 20 फाइटर जेट्स और 50 से अधिक हथियारों का इस्तेमाल किया। इजराइली सेना ने यमन के तीनों बंदरगाहों और पावर प्लांट पर हमला करने से पहले आसपास के नागरिकों को निकासी की चेतावनी दी थी।
हुतियों का जवाबी हमला
Operation Black Flag: एयर स्ट्राइक के तुरंत बाद, हुतियों ने इजराइल की तरफ दो मिसाइलें दागी। जिन्हे इजराइली सेना ने रोकने की कोशिश की। जवाबी कार्रवाई के बाद हुती के प्रवक्ता अमीन हयान अमनी ने दावा किया कि उनकी एयर डिफेन्स ने इजराइली वायुसेना के लड़ाकू विमानों को पीछे हटने के लिए मजबूर कर दिया।
इजराइल ने यमन पर क्यों किया हमला ?
इजराइली सेना ने कहा कि ये हमले बार-बार हुतियों द्वारा इजराइल पर किए जा रहे मिसाइल और ड्रोन हमलों का जवाब थे। जो 2023 में गाजा वॉर शुरू होने के बाद बढ़ गए थे।
इजराइल और यमन के मंत्रियों के ब्यान
इजराइली रक्षा मंत्री काट्ज ने कहा,”यमन का वही हाल होगा, जो तेहरान का हुआ। जो भी इजराइल को नुक्सान पहुंचाने की कोशिश करेगा। उसे भारी नुक्सान उठाना पड़ेगा।”
ये भी पढ़ें: इजराइल और ईरान में तनाव; दोनों तरफ कितना हुआ नुक्सान
खमा डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, यमनी सुचना मंत्री मोअम्मर अल-एर्यानी ने इजराइल पर हमलों का समर्थन करते हुए कहा,” हुती ईरान की क्षेत्रीय रणनीति का हिस्सा हैं। उन्हें मिसाइल, ड्रोन और उन्नत किस्म की युद्ध सामग्री ईरान से मिलती है। “