Site icon www.4Pillar.news

Jammu Kashmir : भारतीय सेना ने आरएस पूरा सेक्टर में पाकिस्तानी घुसपैठिए को किया ढेर, एक गिरफ्तार 

जम्मू कश्मीर के आरएसपुरा सेक्टर ( RSpura sector ) में BSF ने पाकिस्तान की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है। मंगलवार देर रात को भारतीय सेना ने पाकिस्तान की तरफ से आ रहे एक घुसपैठिए को ढेर कर दिया है।

जम्मू कश्मीर के आरएसपुरा सेक्टर ( RSpura sector ) में BSF ने पाकिस्तान की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है। मंगलवार देर रात को भारतीय सेना ने पाकिस्तान की तरफ से आ रहे एक घुसपैठिए को ढेर कर दिया है।

सीमा सुरक्षा बल के प्रवक्ता ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई को बताया ,”  पाकिस्तान की तरफ से आ रहे एक घुसपैठिए को आज सुबह 2:30 बजे जम्मू कश्मीर के आरएसपुरा सेक्टर में अंतराष्ट्रीय सीमा के पास मार गिराया है। उसे सैनिकों द्वारा चेतावनी दी गई थी लेकिन वह भारत की सीमा की ओर बढ़ता रहा। इसलिए जवानों को उस पर फायरिंग करनी पड़ी। जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। ”

बीएसएफ ने जम्मू कश्मीर में अंतराष्ट्रीय सीमा से भारत घुसपैठ की अलग-अलग कोशिशों को नाकाम कर दिया है। बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स के प्रवक्ता ने बताया ,” पहली घटना में एक पाकिस्तानी घुसपैठिया मारा गया। जबकि दूसरी घटना में एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को गिरफ्तार कर लिया गया है। ”

BSF के प्रवक्ता ने बताया , सीमा पर सतर्क सेना के जवानों ने सोमवार के दिन जम्मू के अरनिया सेक्टर और सांबा जिला के रामगढ सेक्टर में पाकिस्तानी घुसपैठ की कोशिशों को नाकाम किया।

एक घुसपैठिया ढेर

सुरक्षा बल के अधिकारी ने कहा ,” भारतीय सेना के जवानों ने पाकिस्तानी घुसपैठिए को अरनिया सेक्टर में बॉर्डर पर लगी फेंसिंग की तरफ आते हुए देखा। पहले जवानों ने घुसपैठिए को ललकारा और रुकने के लिए कहा , वह नहीं माना और सीमा की तरफ बढ़ता रहा। इसलिए जवानों ने उस पर गोलियां चलाई , जिससे उसकी मौत हो गई। ”

दूसरा गिरफ्तार

भारतीय सेना के प्रवक्ता ने बताया कि एक अन्य घटना में सैनिकों ने रामगढ सेक्टर में अंतराष्ट्रीय सीमा को पार कर बाड़ के पास पहुंच चुके एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए घुसपैठिए के पास से कोई भी संदिग्ध सामग्री बरामद नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि दोनों सेक्टरों में तलाशी अभियान जारी है।

Exit mobile version