Site icon 4PILLAR

Pawan Sehrawat Pro Kabaddi League से हुए बाहर

Pawan Sehrawat Pro Kabaddi League से हुए बाहर

Pawan Sehrawat को Tamil Thalaivas टीम ने Pro Kabaddi League 2025 के बाकि मैचों से बाहर कर दिया है। पवन सेहरावत PKL सीजन 12 के शेष मैच नहीं खेल पाएंगे।

Pawan Sehrawat PKL Season 12 से बाहर हुए

पवन सेहरावत (Pawan Sehrawat) को तमिल थलाइवाज ने प्रो कबड्डी लीग  के सीजन 12 से बाहर कर दिया है। आधिकारिक ब्यान के अनुसार यह फैसला अनुशासनात्मक कारणों से लिया गया है। उनको टीम की अचार संहिता का पालन न करने के कारण टीम से निकाला गया है।

कुछ रिपोर्ट में चोट का जिक्र किया गया था लेकिन यह फैसला अचार संहिता का पालन न करने के कारण लिया गया है। टीम ने आधिकारिक घोषणा में कहा कि Pawan Sehrawat को घर भेज दिया गया है और अब वह सीजन के शेष मुकाबलों में नहीं खेलेंगे।

PKL Season 12 के शेष मुकाबलों का शेड्यूल

13 सितंबर से शुरू होने वाले मैचों का शेड्यूल इस प्रकार है।

कार्यक्रम में अगले मैच चेन्नई और दिल्ली चरण में हैं, जो अक्टूबर तक चलेंगे। पूरी जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट देखें।)

Pawan Sehrawat के जाने से टीम को नुक्सान

तमिल थलाइवाज फिलहाल छठे स्थान पर है, लेकिन Pawan Sehrawat की अनुपस्थिति टीम पर असर डाल सकती है।

Exit mobile version