Site icon 4PILLAR.NEWS

पुलिसकर्मी ने मंत्र पढ़ते हुए बाइक सवार व्यक्ति को पहनाया हेलमेट

Policeman ने मंत्र पढ़ते हुए बाइक सवार व्यक्ति को पहनाया हेलमेट

Policeman:एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है की बाइक सवार व्यक्ति ने हेलमेट नहीं पहना था, जिसके बाद पुलिसकर्मी ने अनोखे अंदाज में उस व्यक्ति को हेलमेट पहनाया।

Policeman ने मंत्र पढ़ते हुए बाइक सवार व्यक्ति को पहनाया हेलमेट

आज के समय में हर एक व्यक्ति गाड़ियों का इस्तेमाल तो करता है, लेकिन जल्दबाजी या कंई अन्य कारणों से हेलमेट और सीट बेल्ट पहनना भूल जाते है। ट्रैफिक नियमों का पालन न करने की वजह से हर रोज कंई लोग अपनी जान गवां देते है।

ऐसे ही बाइक सवार व्यक्ति का एक वीडियो सामने आया है, जिसने बाइक चलाते समय हेलमेट नहीं पहना था। जब यह व्यक्ति ट्रैफिक पुलिस के हाथ लगता है तो पुलिसकर्मी उसे डांटने और चालान काटने की बजाए उसे बड़े ही अनोखे अंदाज में हेलमेट पहनाता है।

मंत्रोच्चार के साथ पहनाया हेलमेट

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बाइक सवार व्यक्ति ने हेलमेट नहीं पहना हुआ है। यह शख्स जब ट्रैफिक पुलिसकर्मी के हाथ लगता है तो पुलिसकर्मी चालान काटने की बजाए मंत्र पढ़ते हुए उसे हेलमेट पहनाता है।

वीडियो में पुलिसकर्मी हाथ जोड़कर बाइक सवार व्यक्ति को समझाते हुए कहता है कि बाइक चलाते हुए इस मुकुट का धारण अवश्य कीजिएगा। अगर नहीं किया तो शक्ल याद हो गई है, अगर अगली बार पकड़े गए तो पांच गुना जुर्माना लिया जाएगा। इस पर बाइक सवार व्यक्ति भी कहता है कि आगे से वो हमेशा हेलमेट पहनेगा।

सोशल मीडिया यूजर्स ने किया रिएक्ट

पुलिसकर्मी का ये वीडियो जैकी यादव नाम के एक शख्स ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने मजाकिया अंदाज में लिखा, ‘इस भाई को इतनी इज्जत से तो शादी में सेहरा भी नहीं पहनाया गया होगा। सोशल मीडिया यूजर भी इस वीडियो पर खूब प्रतिक्रिया दे रहे है।

Exit mobile version