Pooja Hegde slapped Prabhas : अभिनेत्री पूजा हेगड़े ने राधे श्याम फिल्म की शूटिंग के दौरान प्रभास को अनुचित तरीके से छूने के लिए थप्पड़ जड़ दिया था। पूजा और प्रभास की इस खबर की सच्चाई जानिए।
पूजा हेगड़े ने प्रभास को जड़ा थप्पड़
सोशल मीडिया और कई न्यूज़ पोर्टल्स पर एक खबर वायरल हो रही है। जिसमें दावा किया जा रहा है कि पैन इंडिया फिल्म की शूटिंग के दौरान पूजा हेगड़े ने बाहुबली प्रभास को गलत तरीके से छूने के लिए थप्पड़ मार दिया था। फिल्म की शूटिंग 2022 में हुई थी। घटना को उस समय से जोड़ा जा रहा है। यह खबर अनवेरिफाइड है। न तो खुद पूजा हेगड़े और न ही उनकी टीम ने इस बारे में पुष्टि की है। आइए विस्तार से समझते हैं कि क्या है पूरी कहानी।
Pooja Hegde slapped Prabhas: वायरल दावे की डिटेल
वायरल पोस्ट्स और आर्टिकल्स के अनुसार, पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) ने कथित तौर पर एक इंटरव्यू में बताया कि कुछ साल पहले एक पैन इंडिया फिल्म की शूटिंग के दौरान एक मेल को-स्टार बिना इजाजत के उनकी वैनिटी वैन में घुस आए। बड़े स्टार ने अनुचित तरीके से पूजा को छुआ , जिससे पूजा हेगड़े असहज और मानसिक रूप से परेशान हो गईं। पूजा ने अपना धैर्य खो दिया और उस को-स्टार को धक्का देकर गिरा दिया और थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद वह एक्टर वहां से चला गया।
थप्पड़ कांड के बाद हेगड़े ने नहीं किया उस एक्टर के साथ काम
वायरल मैसेज में Pooja Hegde का ब्यान
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे मैसेज में Pooja Hegde का कथिततौर पर ब्यान इस प्रकार है ,”सिनेमा इंडस्ट्री में कभी कभी स्टार्स बिना परमिशन या कंसेंट के कारवां में घुस जाते हैं। कुछ साल पहले एक बड़ी पैन इंडिया फिल्म पर काम करते हुए मुझे ऐसी ही घटना का सामना करना पड़ा। मैंने उसे थप्पड़ मारा और उसके बाद कभी उसने मेरे साथ काम नहीं किया। ”
Pooja Hegde का कथित दावा हुआ वायरल
यह दावा मुख्य रूप से सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे एक्स , फैरबुक और इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है। कुछ न्यूज़ साइट्स जैसे मनीकंट्रोल और न्यूज़बाइट्स ने इसे बिना किसी प्राइमरी सोर्स के रिपोर्ट किया।
Prabhas के बारे में कैसे फैली ये खबर
Pooja Hegde ने Prabhas का नाम नहीं लिया। लेकिन फैंस ने टाइमिंग के हिसाब से अंदाजे लगाने शुरू किए। ट्रोल्स के दावों में सबसे ज्यादा नाम प्रभास का लिया जा रहा है। क्योंकि पूजा हेगड़े ने उनके साथ 2022 में पैन-इंडिया फिल्म “राधे श्याम” में काम किया था। कुछ पुराणी अफवाहों में कहा जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों में अनबन थी। जैसे पूजा का प्रभास के बारे में ट्रैश टाक करना और प्रभास का पूजा से दुरी बनाना। इसके अलावा अल्लू अर्जुन और सलमान खान जैसे नाम भी घूम रहे हैं लेकिन कोई सबूत नहीं है।
अनवेरिफाइड और फेक है ये खबर
कई विश्वसनीय सोर्स जैसे फ़िल्मी बीट और सियासत डॉट कॉम ने फैक्ट चेक किया और पाया कि ऐसे इंटरव्यू का कोई रिकॉर्ड नहीं मिला। पूजा हेगड़े ने हाल ही में कोई ऐसा इंटरव्यू नहीं दिया है, जिसमें प्रभास या किसी अन्य अभिनेता को थप्पड़ मारने की बात कही हो। उनकी टीम की तरफ से भी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। एक्स पर एक पोस्ट में इसे स्पष्ट रूप से “फेक न्यूज़”करार दिया गया है। जहां लिखा गया कि पूजा हेगड़े ने हाल ही में कोई इंटरव्यू नहीं दिया है।

