Site icon 4pillar.news

Prabhas और Pooja Hegde स्टारर राधे श्याम फिल्म का Jaan Hai Meri गाना हुआ रिलीज

बाहुबली Prabhas और एक्ट्रेस Pooja Hegde स्टारर मूवी राधे श्याम फिल्म का जान है मेरी गाना रिलीज हो चूका है। Jaan Hai Meri गाना रिलीज होते ही यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है।

बाहुबली Prabhas और एक्ट्रेस Pooja Hegde स्टारर मूवी राधे श्याम फिल्म का जान है मेरी गाना रिलीज हो चूका है। Jaan Hai Meri गाना रिलीज होते ही यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है।

फिल्म निर्देशक राधा कृष्णा कुमार के निर्देशन में बनी फिल्म ‘राधे श्याम’ फिल्म का लेटेस्ट सॉन्ग ‘जान है मेरी’ रिलीज हो गया है। गाने के यूट्यूब वीडियो को खुद पूजा हेगड़े Prabhas और Pooja Hegde ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। पूजा हेगड़े  गाने का वीडियो साझा करते हुए लिखा,” Hold Your Heart, Close to The Heart . Listen #JaanHaiMeri From #MusicalOfAges Now. ”

Prabhas और Pooja Hegde का गाना हुआ रिलीज

यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा गाना

‘जान है मेरी’ गाने को सोशल मीडिया पर खूब प्यार मिल रहा है। टी सीरीज यूट्यूब चैनल पर पब्लिश होने के बाद इस रोमांटिक सॉन्ग को अब तक 8,102,484 बार देखा जा चूका है। फैंस गाने पर खूब प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। यह गाना यूट्यूब पर खूब ट्रेंड कर रहा है। जान है मेरी गाने के सिंगर और म्यूजिक कंपोजर अरमान मलिक हैं। जबकि लिरिक्स रश्मि विराग का है।

आपको बता दें , 350 करोड़ के बजट में बनी राधे शयाम फिल्म 11 मार्च 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फैंस इस फिल्म के रिलीज का बहुत बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। राधे श्याम मूवी के निर्माता भूषण कुमार ,वामसी और प्रमोद प्रसीदा हैं। यह फिल्म तेलुगु और हिंदी भाषा में रिलीज होगी।

गोपी कृष्ण मूवी के बैनर तले बनी फिल्म राधे श्याम में मुख्य भूमिका प्रभास ,पूजा हेगड़े , भाग्यश्री और शाशा छेत्री निभा रहे हैं।

यह भी देखें : Rumeysa Gelgi and Jyoti Amge: दुनिया की सबसे लंबी रूमेसा गेल्गी और छोटी ज्योति आम्गे की हुई पहली मुलाकात, देखें वीडियो 

Exit mobile version