यूपी प्रशासन ने राहुल और प्रियंका गांधी को हाथरस गैंगरेप पीड़िता के परिवार वालों से मिलने इजाजत दे दी है। इसी बीच वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण ने योगी सरकार पर ट्वीट कर तीखा हमला किया है।
उत्तर प्रदेश के हाथरस में दलित युवती के साथ हुए सामूहिक बलात्कार और हत्या के मामले में पीड़ित परिवार से मिलने की मांग पर अड़े हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी और उनकी बहन प्रियंका गांधी को यूपी पुलिस ने शर्तों के साथ पीड़ित परिवार से मिलने की इजाजत दे दी है। राहुल और प्रियंका गांधी सहित 5 लोग परिवार से मिल सकते हैं।
राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को यूपी में एंट्री करने की अनुमति दे दी गई है। इसी बीच सामाजिक कार्यकर्ता और सुप्रीम कोर्ट के वकील प्रशांत भूषण ने एक तीखा ट्वीट किया है। उन्होंने अपने ट्वीट में उत्तर प्रदेश सरकार (योगी आदित्यनाथ) को ढोंगी करार देते हुए ट्वीट किया है।
Dhongi is so terrified of Rahul & Priyanka meeting the family of Hathras rape victim that he needs to deploy this police force to stop them! His days are numbered. There is no doubt that this will mark the revival of the Congress party pic.twitter.com/vNt3e7rc43
— Prashant Bhushan (@pbhushan1) October 3, 2020
प्रशांत भूषण ने अपने ट्वीट में लिखा ,”ढोंगी राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से इतना घबरा गया है कि हाथरस बलात्कार पीड़िता के परिवार से मिलने के लिए उन्हें रोकने के लिए इस पुलिस बल को तैनात करने की आवश्यकता महसूस हुई है। उसके दिन पुरे हो गए हैं। इसमें कोई संदेह नहीं है कि यह कांग्रेस पार्टी के पुनरुद्धार को चिह्नित करेगा। ” प्रशांत भूषण का ये ट्वीट खूब वायरल हो रहा है।
RELATED POSTS
View all