Site icon www.4Pillar.news

Preity Zinta: अनजान महिला ने प्रीति जिंटा की बेटी को जबरदस्ती किया किस तो घबरा गई एक्ट्रेस, वीडियो शेयर कर सुनाई आपबीती 

प्रीति जिंटा ने हाल ही में अपने साथ हुई दो डरावनी घटनाओं के बारे में बताया है। एक्ट्रेस ने बताया कि एक महिला ने जबरदस्ती उनकी बेटी को गोद में उठाया, किस किया और भाग गई। 

प्रीति जिंटा ने हाल ही में अपने साथ हुई दो डरावनी घटनाओं के बारे में बताया है। एक्ट्रेस ने बताया कि एक महिला ने जबरदस्ती उनकी बेटी को गोद में उठाया, किस किया और भाग गई।

बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा (Preity Zinta) के साथ हाल ही में कुछ ऐसा हुआ जिसके कारण एक्ट्रेस काफी घबरा गई है। प्रीति ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर करते हुए अपने साथ हुई दो डरावनी घटनाओं के बारे में बताया है। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने पैपराजी की भी क्लास लगाई है जो वहां खड़े होकर केवल उन्हें देख रहे थे और उनकी मदद नहीं की।

अनजान महिला ने प्रीति की बेटी को जबरदस्ती किया किस

दरअसल हाल ही में प्रीति ने एक लंबा चौड़ा पोस्ट शेयर करते हुए अपने साथ हुई डरावनी घटनाओं के बारे में बताया है। प्रीति ने लिखा, ‘इस हफ्ते हुई 2 घटनाएँ जिन्होंने मुझे हिला कर रख दिया। पहली मेरी बेटी जिया के बारे में है। एक महिला मेरी बेटी की फोटो लेने की कोशिश कर रही थी। जब हमने बड़ी ही विनम्रता से उन्हें ऐसी करने से मना किया तो वे चली गई। लेकिन वे फिर वहां अचानक से आ गई और मेरी बेटी को जबरदस्ती अपनी गोद में ले लिया और फिर उसके मुँह पर एक गिला किस करके भाग गई। वह यह कहकर भाग गई कि कितना क्यूट बेबी है। अगर मैं सेलिब्रिटी न होती तो मैं बहुत बुरी तरह से रिएक्ट करती। लेकिन मैं केवल इसलिए  शांत रही क्योंकि मैं कोई सीन क्रिएट नहीं करना चाहती थी।’

पैसों के लिए एक साल से परेशान कर रहा है ये दिव्यांग आदमी

प्रीति जिंटा ने एक वीडियो भी शेयर किया है। इस वीडियो में एक व्हीलचेयर पर बैठा दिव्यांग आदमी प्रीति की गाड़ी का पीछा करते हुए नजर आ रहा है। इस घटना के बारे में बताते हुए प्रीति ने लिखा, ‘आप दूसरी घटना यहां देख सकते है। मुझे फ्लाइट पकड़नी थी और ये दिव्यांग आदमी मुझे रोकने की कोशिश करता है। कुछ सालों से ये आदमी मुझे पैसों के लिए परेशान करता आ रहा है। जब भी मेरे पास पैसे रहे तो मैंने इसे पैसे दिए। लेकिन इस बार इसने पैसे मांगे तो मैंने कहा कि सॉरी आज मेरे पास कैश नहीं है, सिर्फ एक क्रेडिट कार्ड है।’

‘मेरे साथ जो लेडी थी उन्होंने अपने पर्स से इन्हे कुछ पैसे दिए। उसने वो पैसे वापस उस महिला पर फेंक दिए क्योंकि वो पर्याप्त नहीं थे। फिर इस आदमी को गुस्सा आ गया और आप  देख सकते है कि इसने काफी देर तक हमारा पीछा भी किया।’

मैं एक इंसान पहले हूँ सेलिब्रिटी बाद में- प्रीति जिंटा

प्रीति जिंटा ने आगे लिखा, ‘फोटोग्राफर्स को यह घटना काफी फनी लगी। हमारी मदद करने के बजाए उन्होंने सिर्फ वीडियो बनाई और हँसते रहे। किसी ने भी उसे ये नहीं कहा कि वह हमारी कार का पीछा न करे और हमे तंग न करे। अगर कोई दुर्घटना हो जाती  तो मुझे ही ब्लेम किया  जाता। मेरे सेलिब्रिटी होने पर सवाल उठता।’

‘मुझे लगता है कि अब समय आ आ गया है कि लोग यह समझें कि मैं पहले इंसान हूँ, उसके बाद एक माँ और फिर एक सेलिब्रिटी। मुझे दूसरों की ही तरह इस देश में वैसे रहने का अधिकार है जैसे मैं रहना  चाहती हूँ। इसलिए किसी को भी जज करने से पहले जरूर सोचें और कृपया करके हर एक बात के लिए सेलिब्रिटी को ब्लेम करना बंद कर दें। हमेशा हर एक कहानी के दो पहलू होते है’

मेरे बच्चे पैकेज डील का हिस्सा नहीं, उनसे दूर रहें- प्रीति

प्रीति जिंटा ने आगे लिखा, ‘सबसे जरुरी बात मेरे बच्चे पैकेज डील का हिस्सा नहीं है और न ही किसी का शिकार बनने के लिए हैं। इसलिए प्लीज मेरे बच्चों को अकेला छोड़ दें और उनके पास उन्हें छूने, पकड़ने या फिर उनकी तस्वीरें लेने के लिए न आएं। वे बच्चे हैं और उन्हें बच्चों की ही तरह ट्रीट करने की आवश्यकता है न की सेलिब्रटी की तरह।’

‘मुझे पूरी उम्मीद है कि जो फोटोग्राफर हमसे फोटो, वीडियो मांगते है तो उनमें इतनी इंसानियत तो होगी ही कि भविष्य में ऐसे एक्ट को शूट करने और हंसने की बजाए मदद करने की कोशिश करेंगे। क्योंकि हर समय  यह मजाकिया नहीं होता।’

Exit mobile version