Premanand Maharaj Padyatra: कुछ लोगों के विरोध के बाद प्रेमानंद महाराज ने अपनी रात्रि 2 बजे की पदयात्रा बंद कर दी थी। लेकिन आज सुबह महाराज एक बार फिर श्रीराधा केलिकुंज मार्ग पर यात्रा के लिए निकले, जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे है।
प्रेमानंद महाराज वृंदावन के मशहूर संत है। रोजाना हजारों की संख्या में लोग उनके दर्शन करने के लिए आते है। बता दे कि ये महाराज पिछले कुछ कुछ सालों से अपने निवास स्थान श्री कृष्णा शरणम से पदयात्रा करते हुए अपने आश्रम श्री हित राधा केलि कुंज तक जाते है। महाराज ये यात्रा (Premanand Maharaj Padyatra) अपने शिष्यों के साथ रात्रि 2 बजे करते है। बता दे कि इस दौरान रास्ते में हजारों की संख्या में भक्त उनके दर्शन पाते है।
फिर शुरू हुई Premanand Maharaj Padyatra
गौरतलब है कि पिछले दिनों वृंदवान की एक एनआरआई ग्रीन सोसाइटी ने इस पदयात्रा का विरोध किया था। सोसाइटी के लोगों का कहना था कि प्रेमानंद महाराज के दर्शन करने के लिए जो भक्त आते है, वे रातभर भजन-कीर्तन करते है और पटाखे फोड़ते है,जिससे उन्हें सोने में परेशानी होती है। इस विरोध के बाद महाराज ने अपनी ये पदयात्रा बंद कर दी थी। वहीं हाल ही में एनआरआई ग्रीन सोसाइटी के लोग इक्कठे होकर महाराज से माफी मांगने और पदयात्रा फिर से शुरू करने का अनुरोध करने पहुंचे थे।
एनआरआई सोसाइटी के लोगों ने मांगी माफी
वहीं जब सोसाइटी के लोग माफी मांगने पहुंचे तो प्रेमानंद महाराज ने कहा, “हमें विरोध सुनने को मिला। देखिए हमारा काम है सबको सुख देना, हम किसी को दुख नहीं दे सकते। लाखों लोग बाहर से आते है, कोई कीर्तन करता है तो कोई नाच रहा है। ये धाम के लिए तो उत्सव है लेकिन अगर इससे किसी को दुख लगे तो हम सब बंद कर सकते है।” वहीं जब लोगों ने महारज जी से फिर से पदयात्रा शुरू करने की प्रार्थना कि तो महाराज ने कहा कि वो कल फिर 2 बजे से यात्रा शुरू कर देंगे।
बृजवासियों ने किया प्रेमानंद महाराज का स्वागत
वहीं बृजवासियों के अनुरोध के बाद आज रात्रि 2 बजे फिर से प्रेमानंद महाराज की पदयात्रा शुरू हुई। इस दौरान श्री राधा केलि कुंज मार्ग पर ऐसा एकदम हैरान कर देने वाला नजारा दिखा। लोगों ने फूल बरसाकर और बड़ी सी माला पहनकर महाराज जी का स्वागत किया।
यहाँ देखिए वीडियो-