Site icon 4pillar.news

पंजाबी सिंगर हरभजन मान ने किसान ट्रैक्टर रैली मार्च में हिस्सा लेकर वीडियो शेयर करते हुए कहा-लहर किसान दी,देखें वीडियो

तीन कृषि कानूनों के विरोध में 26 जनवरी के दिन गणतंत्र दिवस के अवसर पर किसान दिल्ली में ट्रैक्टर रैली मार्च निकाल रहे हैं। ट्रैक्टर मार्च में हरभजन मान ने हिस्सा लेकर खुद को गर्वित महसूस किया।

तीन कृषि कानूनों के विरोध में 26 जनवरी के दिन गणतंत्र दिवस के अवसर पर किसान दिल्ली में ट्रैक्टर रैली मार्च निकाल रहे हैं। ट्रैक्टर मार्च में हरभजन मान ने हिस्सा लेकर खुद को गर्वित महसूस किया।

पंजाबी सिंगर और फिल्मों के अभिनेता हरभजन सिंह मान ने किसान ट्रैक्टर मार्च रैली में हिस्सा लेते हुए अपना एक वीडियो ट्विटर पर साझा किया है। हरभजन मान ने लिखा,” लहर किसान दी। इस ऐतिहासिक शांतिपूर्ण किसानों की ट्रैक्टर रैली में हिस्सा लेकर खुद को सम्मानित महसूस कर रहा हूं।”

हरभजन मान दिल्ली में चल रहे किसान ट्रैक्टर रैली मार्च में हिस्सा लेते हुए नजर आ रहे हैं। ट्विटर पर शेयर किए गए वीडियो में हरभजन मान स्टैंडर्ड 335 डीआई ट्रैक्टर पर किसानों के साथ बैठे हुए नजर आ रहे हैं और उनके आगे पीछे भी ट्रैक्टरों का काफिला चलता हुआ नजर आ रहा है।

वीडियो में मान हाथ मिलाते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने गले में गरम शॉल पहना हुआ है। ट्रैक्टर पर लगे हुए साउंड सिस्टम में एक पंजाबी गाना भी बज रहा है। मान द्वारा शेयर किए गए वीडियो में कुछ किसान पैदल मार्च करते हुए भी नजर आ रहे हैं।

बता दें तीन कृषि कानूनों के खिलाफ पंजाब के मशहूर सिंगर जैजी बी ,अभिनेता और सिंगर दिलजीत दोसांज सहित कई मशहूर अभिनेता किसानों की मांगों का समर्थन कर रहे हैं।

Exit mobile version