Site icon 4pillar.news

राहुल गांधी ने COVID 19 संकट को देखते हुए पश्चिम बंगाल में सभी रैलियां रद्द करने का ऐलान किया

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पश्चिम बंगाल चुनाव की सभी रैलियों को रद्द करने की घोषणा की है । इस बात की जानकारी उन्होंने एक ट्वीट के जरिए दी है ।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पश्चिम बंगाल चुनाव की सभी रैलियों को रद्द करने की घोषणा की है । इस बात की जानकारी उन्होंने एक ट्वीट के जरिए दी है ।

पश्चिम बंगाल सहित देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव चल रहे हैं । दूसरी तरफ भारत में कोरोना वायरस संक्रमण का संकट गहराता जा रहा है । पिछले 24 घंटे में भारत में 2 लाख 61 हजार से भी अधिक कोरोना संकम्रण के नए केस दर्ज किए गए हैं । इसी दौरान 1501 मरीजों की मौत हो चुकी है । कोरोना संक्रमण के विकराल रूप को देखते हुए कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव की सभी रैलियां रद्द करने की घोषणा की है।

राहुल गांधी ने चुनावी रैलियों के रद्द करने की जानकारी देते हुए ट्विटर पर लिखा ,”  कोविड संकट को देखते हुए ,मैंने पश्चिम बंगाल की अपनी सभी रैलियों को रद्द करने का निर्णय लिया है । राजनैतिक दलों को सोचना चाहिए कि ऐसे समय में इन रैलियों से जनता व देश को कितना खतरा है ।” राहुल गांधी के इस ट्वीट पर लोग जमकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं । सोशल  प्लेटफार्म ट्विटर पर लोग उनके इस निर्णय की तारीफ कर रहे हैं ।

Exit mobile version