Site icon www.4Pillar.news

“वैक्सीन कम होती जा रही है और कोविड से मृत्यु बढ़ती जा रही है”कहते हुए राहुल गांधी ने बीजेपी पर साधा निशाना 

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कोरोना से लगातार हो रही मौतों को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है। उनका कहना है कि केंद्र सरकार की निति लोगो का ध्यान भटकना और झूठ बोलकर तथ्यों को छिपाना है।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कोरोना से लगातार हो रही मौतों को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है। उनका कहना है कि केंद्र सरकार की निति लोगो का ध्यान भटकना और झूठ बोलकर तथ्यों को छिपाना है।

गौरतलब है कि बीते दिन देश में कोरोना के 2,67,334 मामले सामने आये हैंऔर वहीं 4,529 लोगो ने बीते दिन कोरोना से अपनी जान गवा दी है।

ऐसे में राहुल गांधी ने कोरोना से बढ़े हुए मृत्यु आंकड़ों को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उनका कहना है कि केंद्र सरकार की नीती ध्यान भटकना, झूठ फैलाना,और शोर मचाकर तथ्य छुपाना है।

उन्होंने ट्वीट करके कहा “वैक्सीन कम होती जा रही है और कोविड से मृत्यु बढ़ती जा रही है। केंद्र सरकार की निति – ध्यान भटकाओ, झूठ फैलाओ,और शोर मचाकर तथ्य छुपाओ।

24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 4,529 लोगो की मौत: पिछले बीते 24 घंटो में कोरोना से 4,529 लोगो ने अपनी जान गवाईं है। इसके बाद कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 2,83,248 हो गयी है और बीते दिन कोरोना के 2,67,334 नए मामले सामने आये हैं । जिससे कुल संकर्मित मामलो की संख्या बढ़कर 2,54,96,330 हो गई है।

गौरतलब है की बीते दिन भी राहुल गांधी ने बीजेपी पर तंज कसा था। उन्होने कहा था कि मोदी ‘सिस्टम’ में जितनी आसानी से सवाल उठाने वालो को गिरफ्तारी होती है,उतनी आसानी से वैक्सीन मिलती तो देश आज इतनी ददर्नाक स्थिति में न होता”

ये भी पढ़ें,राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा-PMCares के वेंटिलेटर और पीएम में कई समानताएं हैं,दोनों जरूरत के समय नहीं मिलते

राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर आरोप ऐसे समय में लगाए हैं, जब बीजेपी ने बीते दिन ही एक  ‘टूलकिट’ का हवाला देते हुए ये कहा है कि कांग्रेस लगातार पीएम नरेंद्र मोदी को बदनाम करने प्रयास में लगी है।

Exit mobile version