Press "Enter" to skip to content

राकेश हत्याकांड केस में मंत्री कविता जैन और राजीव जैन की सीबीआई जाँच होनी चाहिए:विमल

राकेश हत्याकांड की हो सीबीआई जांच व कैबिनेट मंत्री कविता जैन तथा मीडिया सलाहकार राजीव जैन को बर्खास्त किया जाए:विमल किशोर

राकेश हत्याकांड की हो सीबीआई जांच व कैबिनेट मंत्री कविता जैन तथा मीडिया सलाहकार राजीव जैन को बर्खास्त किया जाए:विमल किशोर

सोनीपत:बड़ोली गांव के पशु चिकित्स्क राकेश के अपहरण और हत्या का 12 दिन बाद भी नहीं मिला कोई सुराग। मामले से पर्दा उठाने में में असफल रही पुलिस। नौकरी देने का झांसा देकर तथाकथित आरोपी रविंद्र अंतिल ने मंत्री कविता जैन और मीडिया सलाहकार राजीव जैन के नाम पर की थी डेढ़ करोड़ रुपए की ठगी।

आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता विमल किशोर ने मंत्री कविता जैन और मीडिया सलाहकार राजीव जैन को बर्खाश्त कर राकेश हत्याकांड मामले की सीबीआई जाँच की मांग की।

विमल किशोर ने सैंकड़ों प्रदर्शनकारियों के साथ शहर में मंत्री कविता जैन और मीडिया सलाहकार राकेश जैन की शव यात्रा निकालकर किया विरोध प्रदर्शन। शहर के मुख्य बाजारों,गुरुद्वारा रोड,रेलवे रोड,गीता भवन चौक,सुभाष चौक,कच्चा क्वार्टर मैन बाजार ,झंडी चौक से लेकर गीता भवन चौक तक शव यात्रा निकाल कर विरोध जताया। गीता भवन चौक पर दोनों के पुतले फूंके गए।

प्रवक्ता विमल किशोर ने कहा,हरियाणा में नौकरियां सरेआम बिक रही हैं।भ्रष्टाचार मुक्त सरकार की बात करने वाली बीजेपी सरकार राकेश हत्याकांड मामले में क्यों खामोश है?

विमल किशोर ने कहा राकेश हत्याकांड अपहरण मामले में बार-बार मंत्री कविता जैन व राजीव जैन का नाम आने के कारण इस मामले की लोकल प्रशासन से निष्पक्ष जांच होना असंभव है। इसलिए इस सारे मामले की सीबीआई से जांच होनी चाहिए ताकि जांच निष्पक्ष हो सके।उन्होंने कैबिनेट मंत्री कविता जैन तथा राजीव जैन को तुरंत प्रभाव से बर्खास्त किये जाने की भी मांग की है।

इस मौके पर प्रवेशकुमारी,अर्चना,सुनीता,सुषमा,संतोष,बबली,सरिता,गुड्डू,कमलेश,नरेश,धर्मेंदर,विनोद,सतीश,रामपाल,बलबीर,मंजीत,राजेश,शिबू,मनोज,अशोक,गौतम और अरुण इत्यादि सैंकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

More from CrimeMore posts in Crime »

One Comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    4PILLAR NEWS HINDI
    Whatsapp Channel
    Telegram channel