4pillar.news

Rakul Preet Singh के बर्थडे पर Jackky Bhagnani ने शेयर किया खूबसूरत वीडियो, वाइफ के लिए लिखा प्यार भरा नोट 

अक्टूबर 10, 2024 | by pillar

Rakul Preet Singh 34th birthday special

Rakul Preet Singh के बर्थडे पर Jackky Bhagnani ने एक खूबसूरत वीडियो शेयर करते हुए उन्हें विश किया है। इसके साथ ही जैकी ने अपनी वाइफ के लिए एक खास नोट भी लिखा है।

बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) आज 10 अक्टूबर को अपना 34वां बर्थडे मना रही है। इस खास अवसर पर उनके फैंस और बॉलीवुड सेलेब्स उन्हें बधाइयाँ दे रह है। वहीं अब रकुल के पति और एक्टर/प्रोड्यूसर जैकी भगनानी (Jackky Bhagnani) ने भी एक प्यार भरा पोस्ट शेयर करते हुए उन्हें जन्मदिन विश किया है।

Rakul Preet Singh के बर्थडे पर Jackky Bhagnani ने शेयर किया खूबसूरत वीडियो

दरअसल हाल ही में जैकी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया।  है। इसमें जैकी और रकुल की लाइफ के कंई खूबसूरत पल देखे जा सकता है। सामने आए वीडियो में दोनों की शादी से लेकर उनके वेकेशन आदि की झलक देखी जा सकती है। इस प्यार से वीडियो को शेयर करते हुए अभिनेता ने अपनी लेडी लव पर खूब प्यार बरसाया है।

जैकी ने वाइफ के लिए लिखा प्यारा नोट

जैकी ने लिखा, “जैसे ही मैं अपने विचारों को लिख रहा हूँ, मैं उन सभी अनमोल पलों को याद करता रहता हूँ जो हमने सालों से शेयर किए है। जब से हम मिले थे उस पल से लेकर जब तक हमारी शादी हुई। यह जानना की मुझे हर दिन तुम्हारे साथ लाइफ बिताने का मौका मिलता है, यह मुझे जीवित और सबसे खुश व्यक्ति बनाता है।”

“तुम बहुत महान व्यक्ति हो औरतुम मुझे प्राउड फील कराने में कभी असफल नहीं होते। आप ही वो इंसान है जिनके साथ मैं अपने विचार, अपनी लाइफ, अपना प्यार और अपना अच्छा-बुरा शेयर करना चाहता हूँ। हैप्पी बर्थडे मेरी बीवी नंबर 1, तुम हमारे जीवन को इतना सुंदर बनाती हो। मैं तुमको पाकर बहुत आभारी हूँ। तुम्हारा ये साल बहुत अच्छा हो माई लव।”

इसी साल हुई थी शादी

बता दे कि रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी इसी साल की शुरूवात में शादी के बंधन में बंधे है। इस कपल ने 21 फरवरी 2024 को शादी रचाई थी। वहीं शादी से पहले इस कपल ने करीब 4 सालों तक एक-दूसरे को डेट किया था।

यह भी देखें : रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी ने शादी के बाद गोल्डन टेंपल में टेका मत्था, सामने आई कपल की खूबसूरत तस्वीरें 

RELATED POSTS

View all

view all
Exit mobile version