नेशनल थर्मल पावर में असिस्टेंट माइन सर्वेयर के पदों पर भर्ती निकली है। इस भर्ती अभियान के तहत कुल 11 पदों को भरा जाएगा। सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवार एनटीपीसी की आधिकारिक वेबसाइट ntpc.co.in पर आवेदन कर सकते हैं।
एनटीपीसी लिमिटेड ने असिटेंट माइन सर्वेयर के पदों पर आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती अभियान के तहत कुल 11 पदों को भरा जाएगा। इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख 8 दिसंबर 2023 है। सरकारी नौकरी के इच्छुक और पात्र उम्मीदवार एनटीपीसी की आधिकारिक वेबसाइट ntpc.co.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
IB Jobs 2023: इंटेलिजेंस ब्यूरो में निकली बंपर भर्तियां, जानिए कैसे करें आवेदन
कुल पद और योग्यता
इस भर्ती अभियान के तहत एनटीपीसी लिमिटेड में असिस्टेंट माइन सर्वेयर के 11 पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से सिविल या फिर माइनिंग इंजीयरिंग में स्नातक होना जरूरी है।
रुसी यूनिवर्सिटी ने किया दुनिया के पहले कोरोना वायरस वैक्सीन का सफल परीक्षण
आवेदन शुल्क
इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने वाले, सामान्य वर्ग , अन्य पिछड़ा वर्ग और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 300 रूपये आवेदन शुल्क देना होगा। जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में पूर्ण छूट दी गई है।
UPSC Recruitment 2023: संघ लोक सेवा आयोग में IES और ISS के पदों पर भर्ती शुरू, जल्द करें आवेदन
ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले एनटीपीसी लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट ntpc.co.in पर जाएं।
- भर्ती लिंक पर क्लिक करें।
- जरूरी दस्तावेज अपलोड करें।
- आवेदन शुल्क जमा करें
- आवेदन फॉर्म को सब्मिट करें और फॉर्म का प्रिंट आउट जरूर ले लें।