AIIMS Bhopal Recruitment: AIIMS में होने जा रही हैं बंपर भर्तियां

AIIMS Bhopal Recruitment 2023: एम्स भोपाल में विभिन्न पदों पर बंपर भर्तियां शुरू होने जा रही हैं। नई नौकरियों के लिए आवेदन प्रक्रिया जल्द शुरू होने वाली है।

AIIMS Bhopal Recruitment: एम्स में होने जा रही हैं बंपर भर्तियां

सरकारी नौकरी की चाहत रखने वाले युवाओं के लिए एम्स  भोपाल सुनहरा मौका लेकर आया है। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान भोपाल में बंपर भर्तियां निकाली हैं। इन पदों पर नौकरी करने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एम्स की आधिकारिक वेबसाइट aiimsbhopal.edu.in पर आवेदन कर सकते हैं। भर्ती प्रक्रिया 6 अक्टूबर 2023 से शुरू होगी। आवेदन करने की अंतिम तारीख 30 अक्टूबर 2023 है। इस भर्ती अभियान के तहत कुल 233 रिक्तियों को भरा आएगा।

पदों का विवरण

  • जूनियर स्केल स्टेनो : 01 पद
  • सुरक्षा कम जमादार : 01  पद
  • समाज सेवक : 02 पद
  • यूडीसी क्लर्क : 02 पद
  • डाटा एंट्री ऑपरेटर :02 पद
  • विच्छेदन हाल प्रचारक : 08 पद
  • जूनियर वार्डन : 10 पद
  • ड्राइवर : 16 पद
  • लोअर डिवीजन क्लर्क : 32 पद
  • स्टेनोग्राफर :  34 पद
  • मल्टीटास्किंग: 40 पद
  • स्टोर कीपर कम क्लर्क : 85 पद

आयु सीमा

इस भर्ती अभियान के तहत आवेदन करने वाले उम्मीदवारों कम से कम उम्र 18 वर्ष तय की गई है। जबकि अधिकतम उम्र 45 वर्ष तय की गई है। सरकारी नियमों के अनुसार, उम्र सीमा में छूट दी जाएगी।

आवेदन शुल्क

एम्स भोपाल में विभिन्न पदों पर आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग और अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1200 रुपए है। वहीं, एसटी और एससी वर्ग के उम्मीदवारों को 600 रुपए आवेदन फीस देनी होगी। शुल्क का भुगतान क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए किया जा सकता है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *