4pillar.news

Railway Recruitment 2024: भारतीय रेलवे में 9000 पदों पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

फ़रवरी 14, 2024 | by

Recruitment for 9000 posts in Indian Railways

Indian Railways Recruitment 2024: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। भारतीय रेलवे में टेक्नीशियन के 9000 पदों पर आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। इन पदों पर आवेदन करने की तारीख 9 मार्च 2024 है।

रेलवे में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। भारतीय रेलवे ने टेक्नीशियन के 9 हजार पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया 9 अप्रैल 2024 से शुरू होगी। आवेदन करने की अंतिम तारीख 8 अप्रैल 2024 है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट indianrailways.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

पदों का विवरण

जारी अधिसूचना के अनुसार, रेलवे में टेक्नीशियन के नौ हजार पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें टेक्नीशियन सिग्नल के 11 सौ पद और टेक्नीशियन ग्रेड iii के 7900 पद शामिल हैं। इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से SSLC या आईटीआई पास किया हुआ होना चाहिए।

आयु सीमा

जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 18 साल तय की गई है। टेक्नीशियन ग्रेड 3 के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार की अधिकतम उम्र 33 साल और टेक्नीशियन ग्रेड 1 के पद पर आवेदन करने वालों की अधिकतम उम्र 36 साल तय की गई है।

आवेदन शुल्क

इन पदों पर आवेदन करने वाले सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपए आवेदन शुल्क भरना होगा। वहीं, अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति , महिला वर्ग और भूतपूर्व सैनिकों को 250 रुपए आवेदन फीस भरनी होगी।

ऐसे करें आवेदन

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट indianrailways.gov.in पर जाएं।
  • होम पेज पर लिंक ओपन करें।
  • आवेदन के लिए पंजीकरण करें।
  • मांगी गई जानकारी भरकर लॉगिन करें।
  • जरूरी दस्तावेज अपलोड करें।
  • आवेदन फीस का भुगतान करें।
  • फॉर्म को सब्मिट करें।
  • आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट जरूर ले लें।

इंडियन रेलवे में टेक्नीशियन के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे नोटिफिकेशन को अच्छी तरह से जांच लेने के बाद ही आवेदन करें।

RELATED POSTS

View all

view all
Exit mobile version