Redmi Note 10 सीरीज भारत में 108 MP कैमरा के साथ लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स

भारत में Redmi Note 10 सीरीज लॉन्च हो गई है । शुरुआती कीमत 11999 रूपये से शुरू होती है । Redmi Note 10 Pro Max की कीमत 18999 रूपये है ।

मोबाइल सीरीज Redmi Note 10

देश में Redmi Note 10 , Redmi Note 10 Pro और Redmi Note 10 Pro Max को लॉन्च कर दिया गया है । Redmi Note 9 के अपग्रेडेड वर्जन में कई बेहतरीन हार्डवेयर मिलते हैं । रेडमी नोट 10 में सुपर एमोलेड डिस्प्ले मिला है । रेडमी की इस नई सीरीज में सबसे किफायती विकल्प Redmi Note 10 60 Hz 48 एमपी कैमरा के सेंसर साथ आता है ।

जबकि Redmi Note 10 Pro मैक्स में 108 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर कैमरा मिलता है । रेडमी नोट सीरीज में 33 W फ़ास्ट चार्जिंग भी मिलती है ।

रेडमी नोट 10 की कीमत भारत में 11999 रूपये के साथ शुरू होती है । इस कीमत में 4 जीबी रैम और 64 GB स्टोरेज वेरिएंट मिलता है । इसका 6 जीबी रैम और 128 GB स्टोरेज मॉडल 13999 में बेचा जाएगा । मोबाइल कंपनी Xiaomi ने इस मॉडल को फ़ास्ट व्हाइट ,शैडो ब्लैक और एक्वा ग्रीन रंगों के साथ लॉन्च किया है ।

Xiaomi की Redmi Note 10 Pro

Redmi Note 10 प्रो 6 जीबी रैम और 64 GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 15999 है । इसके दूसरे वेरिएंट 6 जीबी रैम और 128 GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 16999 रूपये है । रेडमी के तीसरे वेरिएंट 8 GB RAM और 128 GB स्टोरेज मॉडल 18999 रूपये में मिलेगा ।

Redmi Note 10 Pro Max

रेडमी नोट 10 सीरीज का सबसे हाई मॉडल Redmi Note 10 Pro मैक्स है । 6 जीबी रैम और 64 GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 18999 रूपये है । इसके दूसरे वेरिएंट 6 जीबी रैम और 128 GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 19999 रूपये है। जबकि तीसरे 8 GB RAM और 128 GB स्टोरेज मॉडल का रेट 21999 रूपये है ।

Xiaomi कंपनी कीनई सीरीजकी सेल16 मार्च से अमेज़न , फ्लिपकार्ट, mi.com और ऑफलाइन पार्टनर्स के जरिए होगी।

4PN HINDI
Whatsapp Channel
Telegram channel

4pillar

4pillar.news भारत का प्रमुख हिंदी समाचार पोर्टल है। स्वतंत्र और निष्पक्ष समाचार के लिए हमेशा प्रतिबद्ध हैं हम।

4pillar has 8948 posts and counting. See all posts by 4pillar

Comments

Translate »

Discover more from www.4Pillar.news

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

कंप्यूटर का गलत बटन दबने की वजह से पति-पत्नी का हुआ तलाक कुत्ते के लिए कोर्ट पहुंची अभिनेत्री आयशा जुल्का ब्रह्मांड का रहस्य बताने वाले पीटर हिग्स का निधन बहुत दिलचस्प है रश्मिका मंदाना के नेशनल क्रश बनने की कहानी कंगना रनौत के बाद अब सारा अली खान करेंगे राजनीति में एंट्री
कंप्यूटर का गलत बटन दबने की वजह से पति-पत्नी का हुआ तलाक कुत्ते के लिए कोर्ट पहुंची अभिनेत्री आयशा जुल्का ब्रह्मांड का रहस्य बताने वाले पीटर हिग्स का निधन बहुत दिलचस्प है रश्मिका मंदाना के नेशनल क्रश बनने की कहानी कंगना रनौत के बाद अब सारा अली खान करेंगे राजनीति में एंट्री