रिलायंस JIO कंपनी अपने ग्राहकों को 100 मिनट फ्री कॉलिंग और 100 मिनट एसएमएस की सुविधा दे रही है। इसके अलावा कंपनी ने 17 अप्रैल तक वैधता भी बढ़ाने का ऐलान किया है।
जियो ने उपभोक्ताओं की वैधता 17 okअप्रैल तक बढ़ा दी गई है। इसके अलावा कंपनी 100 मिनट फ्री कॉलिंग और 100 एसएमएस भी देगी। रिलायंस कंपनी ने यह भी कहा कि वैधता खत्म होने के बाद इनकमिंग कॉल की सुविधा जारी रहेगी।
सरकार ने कोरोना वायरस के सामुदायिक प्रसार को रोकने को लिएपीएम नरेंद्र मोदी ने देश भर में संपूर्ण लॉकडाउन का ऐलान किया है। ऐसे में काफी लोगों खासकर गरीब और प्रवासी मजदूरों को अपने फोन रिचार्ज करवाने दिक्क्तों का सामना करना पड़ रहा है। कंपनी ने कहा है कि ऐसे में लोगों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए वैधता बढ़ाने का किया है।
इससे पहले TRAI ने सभी टेलीकॉम कंपनियों को प्रीपेड ग्राहकों की वैधता बढ़ाने का निर्देश दिया था। जिसके बाद Airtel ने 17 अप्रैल तक वैधता बढ़ाने का ऐलान किया है। BSNL और MTNL ने 20 अप्रैल तक वैधता।
Leave a Reply