ABG Shipyard घोटाले के मुख्यारोपी ऋषि अग्रवाल सीबीआई हेडक्वार्टर पहुंच चुके हैं। ऋषि अग्रवाल एबीजी शिपयार्ड कंपनी के अध्यक्ष और एमडी रह चुके हैं। कंपनी पर 22842 करोड़ रूपये के घोटाले का आरोप है।
एबीजी शिपयार्ड कंपनी के पूर्व चेयरमैन और एमडी ऋषि अग्रवाल सीबीआई के दिल्ली स्थित मुख्यालय में पहुंच चुके हैं। उन पर 22842 हजार करोड़ रूपये बैंक घोटाले का आरोप है। जांच एजेंसी ने इससे पहले भी ऋषि अग्रवाल से कई घंटे पूछताछ की थी। बता दें , एबीजी शिपयार्ड कंपनी पर देश के 28 बैंकों के साथ 22842 करोड़ रूपये के घोटाले का आरोप है। इस मामले में सीबीआई ने अग्रवाल के खिलाफ 7 फरवरी को केस दर्ज किया था।
क्या है मामला ?
एबीजी शिपयार्ड कंपनी देश के सबसे बड़ी निजी कपनी है। जिसका काम जहाजों की मुरम्मत करना और बनाना है। यह कंपनी पिछले सोलह सालों में 165 से अधिक जहाज बना चुकी है। जिसमें से 45 अन्य देशों के लिए बनाए गए हैं। यह कंपनी भारतीय नौसेना और कोस्टगार्ड के लिए जहाज बना चुकी है। यह कंपनी गुजरात के सूरत और दाहेज में है।
पूर्व एमडी ऋषि अग्रवाल पर बिज़नेस के नाम पर लोन लेकर उसका गलत इस्तेमाल करने का आरोप है। केंद्रीय जांच एजेंसी के अनुसार एबीजी शिपयार्ड कंपनी पर बैंकों से 22842 हजार करोड़ रूपये की धोखाधड़ी का आरोप है।
CBI ने पूर्व चेयरमैन ऋषि अग्रवाल के अलावा कंपनी के एमडी संथान मुथुस्वामी और तीन निदेशकों , रवि विमन , सुशील कुमार अग्रवाल और अश्विनी कुमार के खिलाफ केस दर्ज किया है।
ये भी पढ़ें,ABG शिपयार्ड कंपनी और उसके निदेशकों ने ICICI , SBI और PNB सहित 28 बैंकों को लगाया 22842 करोड़ रूपये का चूना
28 बैंकों से की धोखाधड़ी
ABG शिपयार्ड कंपनी पर 28 बैंकों से 22842 हजार करोड़ रूपये की धोखाधड़ी करने का आरोप है। जिसमें ICICI , SBI , BOB और PNB बैंक प्रमुख हैं ,जिनके साथ कंपनी ने जालसाजी की है।
Leave a Reply