Saina Nehwal ने विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप 2017 में पदक जीतने के बारे में किया खुलासा
नवम्बर 19, 2024 | by pillar
Saina Nehwal ने साल 2017 में ब्रोंज मेडल जीतने की कहानी अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर की है। साइना ने कहा घुटने की चोट के कारण बहुत मुश्किल था।
Saina Nehwal ने विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप में कांस्य पदक
पूर्व वर्ल्ड नंबर वन बैडमिंटन चैंपियन साइना नेहवाल ने 26 अगस्त 2017 को स्कॉटलैंड में हुई विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता था। इस पदक के बारे में साइना नेहवाल ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर अपनी स्टोरी साझा की है।
Saina Nehwal की पदक जीतने की स्टोरी
साइना नेहवाल ने अपने पदक जीतने के दिन 26 अगस्त पर अपनी कांस्य पदक विनिंग स्टोरी शेयर की है। उन्होंने बताया कि स्कॉटलैंड में हुई इस प्रतियोगिता में उनके लिए घुटने की चोट के कारण पदक जीतना बहुत मुश्किल था।
विश्व बैडमिंटन स्टार साइना (Saina Nehwal) ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा,” स्कॉटलैंड में दूसरा विश्व चैंपियनशिप मेडल जीतने के तीन साल हो गए हैं। बहुत मुश्किल साल था 2017 मैं घुटने की चोट की वजह से वापस आ रही थी। और अच्छा हुआ ,मेरी अच्छी ट्रेनिंग और अच्छी कसरत के कारण मेरे घुटने में सुधार आया। मैंने इस टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया। मुझे बहुत गर्व महसुस हुआ कि मैं वर्ल्ड चैंपियनशिप में मेडल जीत सकी। ”
Saina Nehwal के पिता
नेहवाल ने अपनी स्टोरी साझा करते हुए खुद की और अपने पिता जी की फोटो शेयर की है। जिसमें पिता उनके पदक अपने गले में पहने हुए नजर आ रहे हैं। साइना नेहवाल की इस पोस्ट पर बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमिका चावला ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कमेंट सेक्शन में लिखा,” मुबारक हो। सच में आप पर गर्व है। ” भूमिका चावला के अलावा और भी बहुत सारे इंस्टाग्राम यूजर ने उनकी पोस्ट पर कमेंट किए।
RELATED POSTS
View all