Site icon 4pillar.news

Samnatha Ruth Prabhu ने Varun Dhawan संग किया जबरदस्त डांस, वायरल हुआ दोनों के ‘नैन मटक्के’ का वीडियो 

Samnatha Ruth Prabhu danced with Varun Dhawan on the song Nain Matakka

Samnatha Ruth Prabhu and Varun Dhawan

Samnatha Ruth Prabhu और Varun Dhawan का डांस वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दोनों ‘नैन मटक्का’ करते…

Varun Dhawan and Samnatha Ruth Prabhu Dance Video : वरुण धवन और सामंथा रुथ प्रभु को हाल ही में रिलीज हुई वेब सीरीज ‘सिटाडेल: हनी बनी’ में एकसाथ काम करते देखा गया था। इस सीरीज को दर्शकों का खूब प्यार मिला और अब वहीं अब मुंबई में इसकी एक सक्सेस पार्टी रखी गई थी। इस पार्टी में वरुण और सामंथा साथ में खूब डांस करते दिखे, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

Samnatha Ruth Prabhu और Varun Dhawan का डांस

दरअसल कुछ समय पहले ही वरुण धवन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में उन्हें अपनी फेवरेट कोस्टार सामंथा के साथ डांस करते देखा जा सकता है। वहीं इस दौरान दोनों वरुण की अपकमिंग मूवी ‘बेबी जॉन’ के गाने ‘नैन मटक्का’ पर नाचते हुए नजर आ रहे है।

इस प्यारे से वीडियो को शेयर करते हुए वरुण ने लिखा, मेरी फेवरेट गर्ल के साथ नैन मटक्का, कल रात हमने हनी बनी का जश्न मनाया।’

Samnatha Ruth Prabhu ने शेयर की तस्वीरें

वहीं सामंथा ने भी ‘सिटाडेल हनी बनी’ की सक्सेस पार्टी से कंई तस्वीरें शेयर की है। इन फोटोज में एक्ट्रेस को अपने कोस्टार्स और टीम के साथ जश्न मनाते देखा जा सका है।

यह भी देखें : Sobhita Dhulipala को लगी Naga Chaitanya के नाम की हल्दी, सामने आई खूबसूरत तस्वीरें 

Exit mobile version