Site icon 4PILLAR.NEWS

Sanjana Ganesan: डेढ़ साल के बेटे को ट्रोल करने वालों पर खूब भड़की जसप्रीत बुमराह की पत्नी, कहा-‘अंगद आपके एंटरटेनमेंट के लिए नहीं है’

Sanjana Ganesan ने बेटे अंगद को ट्रोल करने वालों पर निकाली भड़ास

Sanjana Ganesan: क्रिटेर जसप्रीत बुमराह की पत्नी और स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट संजना गणेशन ने अपने डेढ़ साल के बेटे अंगद को ट्रोल करने वालों को खूब खरी खोटी सुनाई है।

इंडियन स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की पत्नी संजना गणेशन (Sanjana Ganesan) हाल ही में अपने डेढ़ साल के बेटे अंगद के साथ मैच देखने स्टेडियम पहुंची थी। रविवार को हुए इस मुकाबले में मुंबई इंडियन्स ने लखनऊ सुपर जॉयंट्स को 54 रनों से हराया था। वहीं मैच के दौरान कैमरा संजना के ऊपर भी गया इस दौरान उनके बेटे अंगद एकदम शांत और कुछ गुमसुम से नजर आए। इन तस्वीरों को देखते ही लोग बुमराह और संजना के बेटे के बारे में उल्टे-सीधे कमेंट करने लगे। अपने छोटे से बेटे के बारे में बेतुकी बाते होते देख बुमराह की पत्नी काफी भड़क गई और उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए अपनी भड़ास निकाली है।

Sanjana Ganesan ने लगाई ट्रोल्स की क्लास

संजना गणेशन ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने लिखा, “हमारा बेटे आपके मनोरंजन के लिए नहीं है। जसप्रीत और मैंने पूरी कोशिश की है कि हम अंगद को सोशल मीडिया से दूर रखें, क्योंकि इंटरनेट एक घृणित और घिनौना स्थान है। मैं एक बच्चे को कैमरे से भरे स्टेडियम में लाने के निहितार्थों के बारे में अच्छे से समझती हूँ। परंतु समझने की कोशिश करें की, मैं और अंगद वहां केवल जसप्रीत को सपोर्ट करने गए थे।”

“हमें इस बात में कोई दिलचस्पी नहीं है कि हमारा बेटा इंटरनेट पर वायरल हो और नेशनल न्यूज बने। जिसमें अनावश्यक रूप से राय रखने वाले कीबोर्ड योद्धा केवल 3 सेकेंड की फोटोज से यह तय करें की अंगद कौन है, उसकी प्रॉब्लम क्या है और उसकी पर्सनैलिटी कैसी है।”

बच्चे के बारे में डिप्रेशन जैसे शब्दों का इस्तेमाल…

संजना ने आगे लिखा, “हमारा बेटे केवल डेढ़ साल का है। बच्चे के बारे में ट्रॉमा और डिप्रेशन जैसे शब्दों का इस्तेमाल करना इस बात को दर्शाता है कि एक सोसायटी के रूप में हम क्या बनते जा रहे है और यह वास्तव में काफी दुखद है।आप हमारे बेटे के बारे में कुछ नहीं जानते, आप हमारी जिंदगी के बारे में कुछ नहीं जानते। इसलिए मैं आपसे अनुरोध करती हूँ कि आप अपनी राय उसी के अनुसार रखें। आज की दुनिया में थोड़ी सी दया और थोड़ी सी ईमानदारी काफी काम आती है।”

Exit mobile version