Sanjay Dutt: माँ नरगिस की डेथ एनिवर्सरी पर भावुक हुए संजय दत्त, बचपन की तस्वीर शेयर कर लिखा- 'मिस यू माँ'

Sanjay Dutt: माँ नरगिस की डेथ एनिवर्सरी पर भावुक हुए संजय दत्त, बचपन की तस्वीर शेयर कर लिखा- ‘मिस यू माँ’

हिंदी सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री और संजय दत्त की माँ नरगिस की आज 42वीं डेथ एनिवर्सरी है। संजय दत्त ने अपनी माँ को याद करते हुए अपने बचपन की तस्वीर शेयर की है और साथ ही एक भावुक नोट भी लिखा है।

हिंदी सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री और संजय दत्त की माँ नरगिस की आज 42वीं डेथ एनिवर्सरी है। अपनी माँ की डेथ एनिवर्सरी पर संजय दत्त और उनकी बहन प्रिय दत्त ने उन्हें याद किया है। संजय ने अपनी माँ को याद करते हुए अपने बचपन की तस्वीर शेयर की है। संजय दत्त की बहन प्रिय दत्त ने भी अपनी माँ की याद में एक भावुक पोस्ट शेयर किया है।

प्रिया दत्त ने शेयर किया ये पोस्ट

संजय दत्त की बहन प्रिया दत्त ने अपनी माँ को याद करते हुए एक वीडियो साझा किया है। इस वीडियो में नरगिस की कंई तस्वीरें देखी जा सकती है। इसके अलावा उनकी कंई फैमिली फोटोज भी है। इस वीडियो के साथ प्रिया ने लिखा, ‘बहुत ही कम उम्र में आपको खो देने से मेरी लाइफ पर गहरा असर पड़ा। लेकिन जो भी कुछ साल मैंने आपके साथ बिताए उनका अच्छा असर भी पड़ा। आपने मुझे प्यार करना और दयालु होना सिखाया। आपने मुझे मुश्किल परिस्थितियों में स्माइल करना और हमेशा पॉजिटिव रहना सिखाया। ये मेरे जीवन के सबसे महत्वपूर्ण सीख है। मुझे पता है कि आप हमेशा मेरे साथ है मेरी एंजेल। लव यू माँ।’

View this post on Instagram

A post shared by Priya Dutt Roncon (@priyadutt)

माँ को याद कर भावुक हुए संजय दत्त

संजय दत्त भी अपनी माँ की डेथ एनिवर्सरी पर उन्हें याद कर भावुक हो गए। संजय ने अपनी को याद करते हुए अपने बचपन की एक तस्वीर शेयर की  है। इस तस्वीर में वे अपनी माँ और बहन के साथ नजर आ रहे है। इस फोटो को शेयर करते हुए संजय दत्त ने लिखा, ‘आपकी बहुत याद आती है माँ। आपका प्यार और गर्मजोशी हर दिन मेरे मार्गदर्शन करती है। और मैं उन चीजों के लिए हमेशा आभारी रहूँगा जो आपने मुझे सिखाई है।’

View this post on Instagram

A post shared by Sanjay Dutt (@duttsanjay)

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *