Site icon 4PILLAR.NEWS

संजय दत्त ने माँ नरगिस दत्त की बर्थ एनिवर्सरी पर शेयर की अनदेखी तस्वीरें, कहा- ‘मुझे हर दिन आपकी याद आती है’

Sanjay Dutt Mother: संजय दत्त ने माँ की बर्थ एनिवर्सरी पर शेयर की तस्वीरें

Sanjay Dutt Mother:संजय दत्त ने अपनी माँ नरगिस दत्त की बर्थ एनिवर्सरी पर उन्हें याद किया है संजय ने अपनी माँ संग कुछ अनदेखी तस्वीरें शेयर की है। इन तस्वीरों के साथ एक्टर ने इमोशनल नोट लिखा है।

नरगिस दत्त अपने समय में हिंदी सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री रही है। मदर इंडिया, आवारा, श्री 420, बरसात और अंदाज जैसी सुपरहिट फिल्मों से दर्शकों के दिल जीतने वाली अभिनेत्री नरगिस की आज बर्थ एनिवर्सरी है। दिवंगत अभिनेत्री के जन्मदिन पर उनके फैंस उन्हें खूब याद कर रहे है। वहीं अब नरगिस के बेटे और बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त ने भी एक पोस्ट शेयर करते हुए उनके लिए एक खास नोट लिखा है।

Sanjay Dutt Mother: नरगिस दत्त की बर्थ एनिवर्सरी पर भावुक हुए संजय दत्त

दरअसल हाल ही में संजय दत्त ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से दो तस्वीरें शेयर की है। पहली तस्वीर में संजय काफी यंग नजर आ रहे है। वहीं इस तस्वीर में उन्हें अपनी माँ के साथ पोज देते देखा जा सकता है। वहीं  दूसरी तस्वीर में नरगिस अकेले पोज दे रही है। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए संजय ने भावुक नोट लिखा है।

लिखा खास नोट

संजय ने लिखा,  ‘हैप्पी बर्थडे मम्मा। मैं आपको हर दिन, हर मिनट और हर सेकेंड याद करता हूँ। काश आप मेरे साथ होती और वैसा जीवन जी रही होती जैसा आप चाहती थी। मुझे आशा है कि मैंने आपको प्राउड फील कराया होगा। लव यू और मिस यू मम्मा।” बता दे कि संजय दत्त अपने माता-पिता के बेहद करीब थे। वे अक्सर सोशल मीडिया पर अपने पेरेंट्स संग तस्वीरें शेयर करते रहते है।

संजय दत्त बर्थडे पर पत्नी मान्यता दत्त ने शेयर की खूबसूरत तस्वीरें, लिखा प्यार भरा नोट 

Mother’s Day 2024 : काजोल, रवीना टंडन से लेकर संजय दत्त और सुनील शेट्टी तक माँ पर खूब प्यार लुटाते नजर आए बॉलीवुड सितारे, देखिए खूबसूरत तस्वीरें 

Exit mobile version