सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वह अपनी दोस्त जहान्वी कपूर के साथ जमकर वर्कआउट करती हुई नजर आ रही है।
कोरोनावायरस महामारी के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया है। लेकिन लॉकडाउन के नियमों की वजह से जिम बंद होने पर सारा अली खान पर कोई असर नहीं पड़ा है। जिम बंद होने पर सारा अली खान घर पर ही वर्कआउट कर रही है। सारा अली खान का कसरत करते हुए एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। जिसमें वह अपनी फ्रेंड जहान्वी कपूर के साथ जमकर कसरत करती हुई नजर आ रही है।
सारा अली खान ने अपने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा किया है। अभिनेत्री के इस वीडियो को कुछ ही देर में एक मिलियन से अधिक ज्यादा बार देखा जा चुका है। हजारों लोगों ने इस वीडियो पर कमेंट किए हैं। वीडियो को साझा करते हुए सारा अली खान ने कैप्शन में लिखा,” धाराओं के साथ चलें, धीरे-धीरे ,किक हाई स्क्वैट लो और इस तरह आपको गोल्डन ग्लो मिलता है। सारा अली खान के एक्सरसाइज वीडियो पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं।
सारा अली खान का वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें
जिम के अलावा सारा अली खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्होंने अपने बॉलीवुड कैरियर की शुरुआत ‘केदारनाथ’ फिल्म से 2018 में की थी। जिसके बाद उन्होंने ‘सिंबा’ फिल्म में अपने जबरदस्त अंदाज से लोगों का दिल जीता था। सारा अली खान ‘अतरंगी रे’ फिल्म में नजर आने वाली हैं। जिसमें अक्षय कुमार और धनुष के साथ नजर आएंगी।