4pillar.news

मंदिर,मस्जिद,चर्च और गुरुद्वारे में मत्था टेकती दिखी सारा अली खान, फोटो शेयर कर बोली- ‘सर्व धर्म सम भाव’  

सितम्बर 22, 2021 | by

Sara Ali Khan was seen bowing down in the temple, mosque, church and gurudwara, shared the photo and said – ‘Sarva dharma sam bhav’

सारा अली खान इन दिनों कश्मीर में हैं। वहां से उन्होंने अपनी कुछ तस्वीरें और वीडियो शेयर की है। जिन्हे सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है।

बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहती हैं। अभिनेत्री इन दिनों कश्मीर में हैं, जहां वे अपने दोस्तो के साथ घूमने पहुंची हैं। सारा पिछले कई दिनों से कश्मीर से फोटोज और वीडियो शेयर की हैं। जिनमे उन्हें कभी कैम्पिंग करते तो कभी खूब मस्ती करते देखा जा सकता है।

सारा अली खान को अक्सर सभी धर्म स्थलों पर जाते देखा जा सकता है। अभीनेत्री ने हाल ही में अपनी जो फोटोज और वीडियो शेयर की हैं, उनमे भी सारा को मंदिर, मस्जिद, चर्च और गुरुद्वारे में मत्था टेकते देखा जा सकता है। सारा के ये फोटोज और वीडियो फैंस द्वारा खूब पसंद की जा रही हैं।

श्रद्धा कपूर और सारा अली खान ने सुशांत सिंह राजपूत के बारे में किया बड़ा खुलासा

यहां देखें सारा की पोस्ट

एक्ट्रेस सारा अली खान ने इन फोटोज को शेयर करते हुए लिखा, “अगर फीरदौस बार रु-ए जमीं अस्त,हमीन अस्त-ओ हमीन अस्त-ओ हमीन अस्त। मतलब कि अगर धरती पर कहीं स्वर्ग है तो यही है, यही है,यही है। सर्व धर्म सम भाव। ” फैंस के साथ साथ सितारों को भी सारा अली खान  का ये पोस्ट खूब पसंद आ रहा है।

RELATED POSTS

View all

view all
Exit mobile version