Site icon www.4Pillar.news

हरियाणा में 14 दिसंबर से खुलेंगे स्कूल

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने गुरुवार के दिन कहा कि हरियाणा में स्कूल 14 दिसंबर 2020 से दोबारा खोले जाएंगे।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने गुरुवार के दिन कहा कि हरियाणा में स्कूल 14 दिसंबर 2020 से दोबारा खोले जाएंगे।

भारतीय जनता पार्टी के सीएम एमएल खट्टर और दुष्यंत चौटाला की जनता जननायक पार्टी की गठबंधन वाली हरियाणा सरकार ने कहा कि प्रदेश में स्कूल 14 दिसंबर के बाद फिर से खोले जाएंगे। सरकार ने हिदायत दी है कि छात्रों को अपनी मेडिकल रिपोर्ट दिखानी पड़ेगी।

गुरुवार के दिन जारी ब्यान में कहा गया कि  स्कूल खुलने का समय सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 1 बजे तक, केवल तीन घंटे रहेगा। कक्षा 9 और 11 के छात्रों के लिए स्कूल 21 दिसंबर के बाद खोले जाएंगे।

बता दें, हरियाणा में 20 नवंबर 2020 के बाद स्कूल बंद कर दिए गए थे। क्योंकि 150 से भी अधिक छात्र और अध्यापक कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए थे। जिसमें रिवाड़ी जिला में 78 छात्र, जींद में 30 और झज्जर में 34 छात्र कोविड संक्रमित पाए गए थे।

Exit mobile version