Site icon www.4Pillar.news

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों की बड़ी साजिश को किया नाकाम,जम्मू बस स्टैंड से 18 किलो विस्फोटक सामग्री पकड़ी

जम्मू-कश्मीर में ख़ुफ़िया एजेंसियों की चौकसी के चलते आतंकवादियों की बड़ी साज़िश को नाकाम कर दिया है। सेना ने जम्मू बस स्टैंड के नजदीक से एक बस से 18 किलो विस्फोटक सामग्री पकड़ी है। यह बस बिलावर से जम्मू पहुंची थी।

जम्मू-कश्मीर में ख़ुफ़िया एजेंसियों की चौकसी के चलते आतंकवादियों की बड़ी साज़िश को नाकाम कर दिया है। सेना ने जम्मू बस स्टैंड के नजदीक से एक बस से 18 किलो विस्फोटक सामग्री पकड़ी है। यह बस बिलावर से जम्मू पहुंची थी।

सेना ने जम्मू की एक बस से 18 किलो विस्फोटक सामग्री के साथ लोगों को भी पकड़ा है। पकड़े गए दोनों लोग बस के ड्राइवर और कंडक्टर बताए जा रहे हैं। विस्फोटक सामग्री साथ एक नक़्शा भी मिला है ,जिसमें बस स्टैंड ,एयरपोर्ट और बड़ी ब्राह्मणा स्थित सैन्य शिविर के बारे में जानकारी दी गई है।

सेना के सूत्रों के अनुसार पकड़ी गई यह विस्फोटक सामग्री जम्मू में आतंकवादियों तक पहुंचाई जानी थी। लेकिन ख़ुफ़िया एजेंसियों को इसकी भनक पहले ही लग गई थी। जैसे ही बस केसी सिनेमा हॉल के नजदीक पहुंची सेना ने इसको चारों तरफ से घेर लिया। सेना द्वारा तलाशी लेने के बाद बस से 18 किलो ग्राम विस्फोटक सामग्री बरामद की गई। सेना के सूत्रों के अनुसार यह विस्फोटक सामग्री पैकेट में बंद थी।

पूछताछ के दौरान बस के ड्राइवर ने बताया कि उन्हें यह पैकेट बिलावर से चलते हुए एक महिला ने दिया था। उन्हें कहा गया था कि जम्मू बस स्टैंड पहुंचने पर एक आदमी उनसे यह पैकेट ले लेगा। इसके लिए महिला ने ड्राइवर को 200 रुपए भी दिए थे। सेना द्वारा पकड़े गए विस्फोटक , ड्राइवर और कंडक्टर को जम्मू-कश्मीर पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप को सौंप दिया गया गया है।

पकड़े गए ड्राइवर और कंडक्टर का नाम विक्रम और विजय है।विस्फोटक सामग्री की जांच की जा रही है। पकड़े गए ड्राइवर और कंडक्टर की सूचना के आधार पर उस संदिग्ध महिला की भी तलाश की जा रही है जिसने बिलावर में उन्हें विस्फोटक सामग्री दी थी। भारतीय सेना ने विस्फोटक सामग्री जम्मू-कश्मीर पुलिस को सौंप दी है। ख़ुफ़िया एजेंसियां मामले की जांच कर रही हैं।

Exit mobile version