डब्बू रतनानी की तरफ से किये गए शहनाज गिल के लेटेस्ट फोटोशूट की कुछ तस्वीरे सामने आई हैं। जिनमे शहनाज एकदम अलग अवतार में नजर आ रहीं हैं।
बिग बॉस 13 का हिस्सा रह चुकी शहनाज गिल आये दिन इंटरनेट पर छायी रहती हैं। चाहे शहनाज का बोलने का स्टाइल हो या उनके वीडियो और फोटोज उनके फैंस को उनका हर एक स्टाइल पसंद आता है। अभी उनका लेटेस्ट फोटोशूट उनके फैंस के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। जिसे मशहूर फैशन एंड सेलिब्रिटी फोटोग्राफर डब्बू रतनानी द्वारा कि urया गया है।
वायरल हुआ शहनाज का लेटेस्ट फोटोशूट
शहनाज गिल ने अपने फोटोशूट की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं। तस्वीरों में शहनाज डीप गले वाले ब्लैक कलर के ब्लेजर में नजर आ रहीं हैं। इसके साथ ही उन्होंने बोल्ड मेकअप किया हुआ है। जिसे ग्रे नेलपेंट और रेड लिपस्टिक ने कम्पलीट किया है। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए शहनाज ने लिखा, “प्यार हवा की तरह होता है। आप उसे देख नहीं सकते लेकिन महसूश कर सकते हैं।”
मशहूर फोटोग्राफर डब्बू रत्नानी ने भी अपने ट्विटर अकाउंट पर फोटोज शेयर की हैं। उन्होंने फोटोज शेयर करते हुए लिखा, “अपने आप में विश्वाश रखो। फिर आपको कोई नहीं रोक सकता।” शहनाज का ये फोटोशूट उनके फैंस द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है।
Eid Mubarak to each and everyone of you! ♥️
— Shehnaaz Gill (@ishehnaaz_gill) July 21, 2021
इसके अलावा शहनाज़ गिल ने ईद के अवसर पर बधाई दी है । पंजाब की कटरीना, शहनाज़ गिल ने ट्विटर पर लिखा ,” आप सभी को ईद मुबारक । ” शहनाज के इस ट्वीट पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं ।