Sharmila Tagore Birthday: करीना कपूर खान ने अपनी सास व एक्ट्रेस शर्मीला टैगोर के 81वें जन्मदिन को बेहद खास बना दिया। वहीं सारा अली खान ने भी…
दिग्गज फिल्म अभिनेत्री शर्मीला टैगोर आज अपना 81वां जन्मदिन (Sharmila Tagore Birthday) मना रही है। इस खास मौके पर उनके फैंस सोशल मीडिया के जरिए उन्हें विश कर रहे है। वहीं शर्मीला की फैमिली ने भी उनका बर्थडे खास बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। करीना कपूर से लेकर सबा और सोहा तक ने सोशल मीडिया पर कंई प्यारी सी तस्वीरें शेयर करते हुए उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएँ दी है।
Sharmila Tagore Birthday पर करीना कपूर का पोस्ट
दरअसल हाल ही में करीना कपूर खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कंई प्यारी सी तस्वीरें शेयर की है। पहली तस्वीर में सैफ अली खान को अपनी माँ के साथ देखा जा सकता है। दूसरी तस्वीर में करीना अपनी सास के साथ वॉक करते नजर आ रही है। वहीं तीसरी व अंतिम तस्वीर में शर्मीला को अपने पोते क साथ खेलते देखा जा सकता है। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए करीना ने लिखा, “हैप्पी बर्थडे डियर सासु माँ।”
सारा अली खान ने भी लुटाया दादी पर प्यार
सारा अली खान ने भी कंई प्यारी सी तस्वीरें शेयर करते हुए अपनी दादी को बर्थडे विश किया है। पहली तस्वीर में सारा को अपनी दादी के साथ देखा जा सकता है। दूसरी तस्वीर में सारा एक पिता सैफ व बुआ सोहा अली खान भी उनके साथ नजर आ रही है। वहीं अन्य तस्वीरों में भी इन सभी को साथ में क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हुए देखा जा सकता है।
इन प्यारी सी फोटोज को शेयर करते हुए सारा ने लिखा, “हमारी फैमिली के चाँद व सूरज को हैप्पी बर्थडे।आपको शब्दों से कहीं ज्यादा प्यार करती हूँ, बड़ी अम्मा।”
सबा पटौदी ने शेयर की थ्रोबैक तस्वीरें
शर्मीला की बड़ी बेटी सबा पटौदी ने कंई थ्रोबैक तस्वीरें शेयर करते हुए उन्हें बर्थडे विश किया है। इन तस्वीरों में उनके बचपन से लेकर अब तक के कंई खूबसूरत पलों की झलक देखी जा सकती है। इसके साथ ही सबा ने कैप्शन में अपनी अम्मा के लिए एक प्यारी सी कविता भी लिखी है। Sharmila Tagore Birthday
सोहा अली खान ने दिखाई बर्थडे सेलिब्रेशन की झलक
वहीं सोहा अली खान ने कंई प्यारी फोटोज शेयर करते हुए अपनी माँ शर्मीला के बर्थडे सेलिब्रेशन की झलक दिखाई है। इन फोटोज में देखा जा सकता है कि शर्मीला ने अपने बच्चों सैफ,सोहा, पोती सारा अली खान व कंई अन्य लोगों के साथ धूमधाम से अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया।
यह भी देखें: सैफ अली खान ने बेटे जहांगीर के पैदा होने को बताया लॉकडाउन की सबसे बड़ी उपलब्धि

