Shehnaaz Gill इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म थैंक यु फॉर कमिंग के प्रमोशन में व्यस्त हैं। फिल्म के प्रमोशन के दौरान अभिनेत्री ने Film Industry कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं।
पंजाब की कटरीना कैफ कहलाई जाने वाली शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) आज की तारीख में किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। उन्हें टीवी रियलिटी शो बिग बॉस में आने के बाद मनोरंजन की दुनिया (Film Industry) में एक अलग पहचान मिली है। आज की तारीख में शहनाज गिल कई बड़े सितारों के साथ फिल्मों में काम कर रही हैं। इन दिनों अभिनेत्री अपने आने वाली फिल्म थैंक यू फॉर कमिंग को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। शहनाज अपनी फिल्म के प्रमोशन में जुटी हुई हैं। उनकी थैंक यु फॉर कमिंग फिल्म 6 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
Shehnaaz Gill ने Film Industry को लेकर कहीं ये बात
एक्ट्रेस शहनाज गिल ने अपनी फिल्म के प्रमोशन के दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए कई मुद्दों पर चर्चा की। अभिनेत्री ने बताया कि Film Industry में टिके रहने के लिए अपने फिगर को मैंटेन रखना जरूरी है। उन्होंने कहा कि अगर आज मैं बॉलीवुड में काम नहीं कर रही होती तो पहले वाली मोटी शहनाज होती। लेकिन बॉलीवुड में बने रहने के लिए अपना फिगर मैंटेन रखना बहुत जरूरी है।
अभिनेत्री ने कहा कि किसी ने मुझे मोटी वाली शहनाज गिल का रोल करने का ऑफर दिया था। कहा,” मैंने उसके सामने हाथ जोड़ते हुए कहा आप मुझ से कुछ भी करवा लो लेकिन दोबारा मोटी होने के लिए मत कहो। मुझे ही पता है कि मैंने अपना मोटापा कैसे कम किया है। ये मुझ से नहीं होगा। ”
हालांकि, शहनाज गिल ने ये भी कहा कि मुझे मोटी वाली शहनाज गिल बहुत पसंद है। कहा,”जो लोग Film Industry में नहीं हैं, वे अच्छी जिंदगी जी रहे हैं। ऐसी जिंदगी का क्या फायदा जो आप खुलकर खाना भी नहीं खा सकते। इससे अच्छा तो मैं मर ही जाऊं। मोटा-पतला कुछ नहीं होता, आपके अंदर आत्मविश्वास होना चाहिए। ”
Shehnaaz Gill की थैंक यु फॉर कमिंग फिल्म
वहीं, थैंक यु फॉर कमिंग फिल्म के निर्देशक करण भुलानी हैं। इस फिल्म के निर्माता एकता कपूर,शोभा कपूर और रिया कपूर हैं। थैंक यु फॉर कमिंग फिल्म में शहनाज गिल के अलावा भूमि पेडनेकर, डॉली सिंह और कुशा कपिला ने लीड रोल किया है। फिल्म 6 अक्टूबर को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी।