भारत क्रिकेट देखने आए शेर खान को ज्यादा लंबाई के कारण नहीं मिला किसी होटल में कमरा
नवम्बर 7, 2019 | by
आठ फ़ीट से भी लंबा अफगानिस्तान का क्रिकेट फैन वेस्टइंडीज बनाम अफगानिस्तान क्रिकेट सीरीज में आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। क्रिकेट प्रेमी उसके साथ सेल्फी ले रहे हैं।
अफगानिस्तान के काबुल का निवासी शेर खान मंगलवार के दिन उत्तर प्रदेश की राजधानी पहुंचा। इसकी लंबाई आठ फ़ीट 2 इंच है।
यह क्रिकेट फैन तब सुर्ख़ियों में आया जब इसकी लंबाई को देखकर होटल मालिकों ने इसको कमरा देने से मना कर दिया। हालांकि बाद में पुलिस की मदद से शेर खान को एक होटल में कमरा मिल गया।
किसी भी होटल में कमरा नहीं मिलने के कारण परेशान शेर खान ने नाका पुलिस थाने का दरवाजा खटखटाया और कमरा लेने के लिए मदद मांगी।
इस संबंध में एक पुलिस अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया ,” शेर खान हमारे पास मदद मांगने आया क्योंकि उसकी लंबाई के चलते कोई होटल मालिक उसे कमरा नहीं दे रहा था। बाद में पुलिस की मदद से नाका ईलाके के एक होटल में उसके लिए कमरे का इंतजाम किया गया। ” पुलिस ने उसके पासपोर्ट और वीजा की भी जांच की है, जो ठीक पाए गए।
शेर खान कल इकाना स्टेडियम में मैच देखने भी पहुंचा। जहां वह क्रिकेट प्रेमियों के आकर्षण का केंद्र बना रहा। लोगों ने उसके साथ सेल्फी भी ली है।
RELATED POSTS
View all