Shivangi Singh बनीं पहली महिला फाइटर पायलट

Shivangi Singh भारतीय वायुसेना के राफेल स्क्वाड्रन की पहली महिला फाइटर पायलट बनीं

Shivangi Singh: इंडियन एयरफोर्स के राफेल स्क्वाड्रन की पहली महिला फाइटर पायलट बनारस की फ्लाइट लेफ्टिनेंट शिवांगी सिंह बनीं। शिवांगी ने 2017 में एयरफोर्स ज्वाइन किया था।

Shivangi Singh बनीं पहली महिला फाइटर पायलट

बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से एनसीसी करने के बाद शिवांगी सिंह साल 2017 में भारतीय वायुसेना में शामिल हुई। शिवांगी को महिला फाइटर पायलटों के दूसरे बैच में 2017 में कमीशन मिला था।

Shivangi Singh राफेल विमान उड़ाने वाली पहली पायलट बनीं

पिछले दिनों फ्रांस से राफेल विमान आने के बाद ये चर्चा का विषय था कि आखिर कौन फाइटर पायलट इसकी कॉकपिट संभालेगा। इस स्क्वाड्रन में पुरुषों के साथ महिला फाइटर भी होंगी या नहीं होंगी ये भी चर्चा थी। लेकिन अब स्पष्ट हो गया है कि शिवांगी सिंह राफेल विमान उड़ाने वाली पहली महिला फाइटर पायलट बनेंगी। शिवांगी सिंह को इंडियन एयरफोर्स की पहली महिला फाइटर पायलट बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है।

पीएम नरेंद्र मोदी के लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी मूल की फ्लाइट लेफ्टिनेंट शिवांगी सिंह फ़िलहाल प्रशिक्षण पर हैं। प्रशीक्षण के बाद जल्द ही शिवांगी सिंह अंबाला स्थित 17 गोल्डन एरो (The Golden Arrows) में राफेल फाइटर पायलट के रूप में शामिल होंगी।

RKS Bhadauria Joins BJP : पूर्व वायुसेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया ने थामा बीजेपी का दामन, राफेल जेट डील में निभाया था अहम रोल

भारतीय वायुसेना में कमीशन लेने के बाद शिवांगी सिंह मिग 21 बाइसन उड़ा रही हैं। शिवनगी सिंह भारतीय वायुसेना के सबसे बेहतरीन फाइटर पायलटों में से एक विंग कमांडर अभिनंदन वर्थमान के साथ भी काम कर चुकी हैं।

ये भी पढ़ें, विंग कमांडर अभिनंदन वर्थमान को पाकिस्तान ने भारत के हमले से डरकर रिहा किया था

शिवांगी सिंह (Flight Lieutenant Shivangi Singh) ने सनबीम भगवानपुर बीएससी किया था। शिवांगी बीएचयू में एनसीसी का प्रशिक्षण लिया था।

फ्लाइट लेफिनेंट शिवांगी सिंह को नया कीर्तिमान स्थापित करने के लिए बधाई ,’ जब हौसला बना लिया ऊंची उड़ान का। फिर देखना फिजूल है कद आसमान का। “

Comments

2 responses to “Shivangi Singh भारतीय वायुसेना के राफेल स्क्वाड्रन की पहली महिला फाइटर पायलट बनीं”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *