4pillar.news

सिद्धू मूसेवाला की दूसरी डेथ एनिवर्सरी पर छलका माँ चरण कौर का दर्द , पोस्ट शेयर कर लिखा- ‘दुश्मनों ने मेरी कोख उजाड़ दी’

मई 29, 2024 | by

Sidhu Mosewala’s mother shares emotional post on his death anniversary

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की आज दूसरी डेथ एनिवर्सरी है। वहीं सिद्धू की बरसी पर उनकी माँ चरण कौर उन्हें याद कर भावुक हो गई।  सिद्धू की माँ ने एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्हने लिखा…

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की 29 मई 2022 को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस घटना को आज दो साल हो गए है लेकिन सिद्धू का परिवार और उनके फैंस आज भी उन्हें बेहद याद करते है। वहीं आज मूसेवाला की बरसी पर उनकी चरण कौर उन्हें याद कर इमोशनल हो गई। हाल ही में उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक पोस्ट शेयर किया है, जिसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि वे अपने बेटे को कितना मिस करती  है।

सिद्धू मूसेवाला की बरसी पर छलका चरण कौर का दर्द

दरअसल हाल ही में सिद्धू मूसेवाला की माँ ने अपने इंस्टा अकाउंट से एक पोस्ट शेयर किया है, जो पंजाबी भाषा में लिखा हुआ है। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा, “प्रिय बेटा, आज तुम्हे घर की दहलीज पार किए 730 दिन, 17532 घंटे, 1051902 मिनट और 63115200 सेकेंड बीत गए है। शाम होते-होते दुश्मनों ने मेरी कोख सुनी कर दी और मेरे बेटे को छीन लिया। इसके बाद ऐसा अँधेरे हुआ कि उम्मीद की एक किरण भी नहीं थी। लेकिन बेटा, गुरु महाराज आपके विचारों और सपनों को जानते थे और इसलिए उन्होंने फिर से मुझे एक बेटे का आशीर्वाद दिया। बेटा, तुम्हारे पिता मैं और तुम्हारा छोटा भाई हमेशा तुम्हारी उपस्थिति को बनाए रखेंगे। बेशक मैं तुम्हे अपनी आँखों से नहीं देख सकती लेकिन मैं तुम्हे अपनी मन की आँखों से मसहूस कर सकती हूँ जो कि मैं इन दो सालों से कर रही हूँ। आज बहुत कठिन दिन है, बेटा।”

सिद्धू मूसेवाला की दूसरी डेथ एनिवर्सरी पर छलका माँ चरण कौर का दर्द , पोस्ट शेयर कर लिखा- 'दुश्मनों ने मेरी कोख उजाड़ दी'

पिता बलकौर सिंह ने की इंसाफ की मांग

सिद्धू मूसेवाला की बरसी पर उनके पिता बलकौर सिंह ने भी एक पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने अपने बेटे की एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में सिद्धू को मुस्कुराते हुए देखा जा सकता है। इस फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, जस्टिस फॉर सिद्धू मूसेवाला।’

RELATED POSTS

View all

view all
Exit mobile version