अभिनेता सोनू सूद इन दिनों देश ही नहीं बल्कि दुनिया में अपने नेक काम की वजह से चर्चा में हैं। उन्होंने कोरोनावायरस महामारी के दौरान लगे लॉकडाउन में जरूरतमंदों और गरीब लोगों की खूब मदद की थी।
बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद अभिनय के अलावा सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहते हैं । वह सोशल मीडिया पर है अक्सर लोगों के दुख दर्द दूर करने के लिए मदद के लिए आगे हाथ बढ़ाते रहते हैं । सोनू सूद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए जरूरतमंद लोगों से जुड़े रहते हैं और उनकी मदद भी करते हैं । लेकिन इन सबसे इतर सोनू सूद को बॉडी बनाने का भी बहुत शौक है ।
सोनू सूद ने अब से कुछ घंटे पहले एक फोटो साझा की है। जिसमें उनका जबरदस्त अंदाज देखने को मिल रहा है। ट्विटर पर शेयर की गई एक्टर की फोटो में उनकी दमदार बॉडी नजर आ रही है। बहुत कम लोगों को मालूम है कि सोनू सूद शाकाहारी है। वह अपने आपको काफी फिट भी रखते हैं।
रियल हीरो कहे जाने वाले सोनू सूद की तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो अभिनेता अपनी बॉडी को बनाने के लिए खूब जिम और कसरत करते हैं । सोनू सूद की बॉडी के कट्स को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि उन्होंने इसे बनाने के लिए कई तरह के डाइट को फॉलो किया होगा। बता दें, सोनू सूद की बॉडी बिल्कुल नेचुरल है। इसको बनाने के लिए उन्होंने किसी दवा का इस्तेमाल नहीं किया है ।[‘
सोनू सूद इन दिनों पूरे भारत में एक चर्चित चेहरा है। वह लोगों कि दिल खोलकर मदद करते हैं । इसकी एवज में लोग उन्हें दिल खोलकर प्यार करते हैं। सोनू सूद ने कोरोनावायरस महामारी के दौरान लगे लॉकडाउन में कई हजार लोगों को उनके घर पहुंचाने में मदद की । इतना ही नहीं उन्होंने लोगों को छोटी मोटी नौकरियां भी दिलाई हैं। सोनू सूद इसके अलावा जरूरतमंदों और गरीब मरीजों की भी मदद करते रहते हैं।