4pillar.news

एक्ट्रेस सोनिया मान ने पंजाबी गाने ‘तेरे बगैर’ पर लगाए ठुमके, देखें वीडियो

जून 26, 2020 | by

Actress Sonia Mann dances on Punjabi song ‘Tere Bagair’, watch video

हिमेश रेशमिया के साथ हैप्पी हार्डी एंड हीर फिल्म में सफल अभिनय कर चुकी सोनिया मान का एक लेटेस्ट वीडियो खूब वायरल हो रहा हैं। जिसमें एक्ट्रेस पंजाबी गाने पर इठलाती हुई नजर आ रही है।

साल 2012 मलयालम फिल्मों से अपने करियर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस सोनिया मान कई पंजाबी म्यूजिक एल्बम में काम चुकी है। हाल ही में सोनिया मान हिमेश रेशमिया के साथ हैप्पी हार्डी एंड हीर फिल्म में नजर आई थी। हैप्पी हार्डी एंड हीर फिल्म का रानू मंडल और हिमेश रेशमिया द्वारा गाया गया एक गाना बहुत फेमस हुआ। जिसके बोल ‘तेरी मेरी कहानी ‘ हैं।

अब सोनिया मान का एक लेटेस्ट इंस्टाग्राम वीडियो इंटरनेट पर धमाल मचा रहा है। जिसमें एक्ट्रेस सोनिया मान ,पंकज बत्रा की फिल्म तेरे बगैर के टाइटल सॉन्ग पर थिरकती हुई नजर आ रही हैं।

सोनिया मान ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर साझा किया है। वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए सोनिया मान ने लिखा ,” मेरा पसंदीदा गाना। गांव की साधारण जिंदगी। ” सोनिया मान टाइटल ट्रैक सॉन्ग में बहुत सुंदर लग रही हैं। एक्ट्रेस ने वीडियो को गांव की पृष्ठभूमि पर फिल्माया है।

वर्क फ्रंट की बात करें ,सोनिया मान ने अपने करियर की शुरुआत मलायलम फिल्म हाईड एन सीक (Hide N Seek ) से की थी। जिसके बाद उन्होंने एक और मलायलम फिल्म टींस ( teens ) में अभिनय किया। ये भी पढ़ें : लॉकडाउन में घर पर मक्खन निकालती नजर आई पंजाबी एक्ट्रेस सोनिया मान, देखें विडियो

साल 2013 ,सोनिया मान ने एक पंजाबी फिल्म हाणी ( Haani ) में काम किया। उन्होंने ‘हाणी’ फिल्म में पंजाबी लड़की प्रीत का किरदार निभाया। उसके बाद सोनिया मान ने ‘बड़े चंगे ने मेरे यार कमीने’ और ‘मोटर मित्रां दी’ पंजाबी फिल्म में अभिनय किया। हाल ही में सोनिया मान की हैप्पी हार्डी एंड हीर फिल्म रिलीज हुई थी।

RELATED POSTS

View all

view all
Exit mobile version