Sonu Sood ने कोरोना वायरस महामारी के बीच चंडीगढ़ सरकारी स्कूल के छात्रों को ऑनलाइन क्लास के लिए 200 स्मार्टफोन दान किए हैं।
Sonu Sood कोरोना यौद्धा
कोरोनावायरस महामारी के दौरान देश भर में लगे लॉकडाउन के दौरान फिल्म अभिनेता सोनू सूद ने कई हजार प्रवासी मजदूरों को उनके घर भेजने में मदद की। इस दौरान,सोनू सूद ने प्रवासी मजदूरों के रहने और खाने पीने का भी इंतजाम किया। अब सोनू सूद ने चंडीगढ़ के सरकारी स्कूल के छात्रों को 200 स्मर्टफ़ोन डोनेट किए हैं।
सोनू सूद ने एक सरकारी कॉलेज में 9वीं कक्षा से 12 कक्षा तक के छात्रों को ऑनलाइन क्लास के लिए 200 स्मार्टफोन दान किए हैं। उन्होंने छात्रों को कठिन अध्ययन कर महान ऊंचाइयों को छूने के लिए प्रोहत्साहित किया। जिसके लिए अभिनेता ने छात्रों के साथ वीडियो कॉल कर बात की।
इस बात की जानकारी केटो (Ketto) ने एक ट्वीट कर दी है। केटो के इस ट्वीट पर बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया सहित काफी लोगों ने सोनू सूद की तारीफ की। नेहा धूपिया ने अभिनेता के इस सरहानीय कदम का ट्विटर पर ताली बजाकर स्वागत किया।
Sonu Sood को लोगों ने बताया सुपरमैन
गरीबों और जरुरतमंदो के मसीहा बने सोनू सूद के इस काम की सोशल मीडिया पर खूब तारीफ हो रही है। ट्विटर पर कोई उन्हें रियल लाइफ हीरो कह रहा है तो कोई सुपरमैन बता रहा है। एक ट्विटर यूजर ने तो कंगना रनौत तक को भी नसीहत दे डाली। सुमन चौधरी नाम के एक ट्विटर यूजर ने लिखा ,” कंगना रनौत सोनू सूद से कुछ सीखो कि कैसे काम शब्दों से ज्यादा बोलता है। ”
@KanganaTeam try to learn something how action speaks louder than words. @SonuSood 🙏 https://t.co/XwB18ArQed
— CyberFortress (Suman) (@DefendAce_14) September 22, 2020
बता दें,COVID महामारी के दौर में सोनू सूद ने प्रवासी मजदूरों की मदद करने के अलावा किसानों और जरूरतमंद बेरोजगार लोगों की भी मदद की है। उनका ये अभियान लगातार जारी है।
सोनू सूद ने सरकार से NEET, JEE मुख्य परीक्षाओं को स्थगित करने का अनुरोध किया
कुछ ही देर पहले सोनू सूद को ट्वीटर पर अंजलि ताज नाम की एक कॉलेज छात्रा ने सोनू सूद को एक गरीब बच्चे को फोन देने की गुहार लगाई थी ,जिसका जवाब सोनू सूद ने बड़े ही मजाकिया अंदाज में दिया और मोबाइल फोन देने का वादा किया।
Happi will get his phone only if he promises to treat me with popcorn ❤️😂 send his details @Karan_Gilhotra https://t.co/LxdIoT8hFN
— sonu sood (@SonuSood) September 22, 2020
रियल नायक सोनू सूद ने अंजलि के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा ,” हैपी को अपना फोन तभी मिलेगा जब वह मेरे साथ पॉपकॉर्न के साथ ट्रीट करने का वादा करेगा।”