Site icon 4pillar.news

सोनू सूद ने सीबीएसई की दसवीं की परीक्षा रद्द और 12वीं की स्थगित होने पर जताई खुशी, बोले-आखिरकार यह हो ही गया

केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कोरोनावायरस महामारी के बढ़ते मामलों को मद्देनजर सीबीएसई दसवीं की परीक्षाएं रद्द और 12वीं की स्थगित करने का ऐलान किया है। इस पर बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने ट्वीट कर खुशी जताई है।

केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कोरोनावायरस महामारी के बढ़ते मामलों को मद्देनजर सीबीएसई दसवीं की परीक्षाएं रद्द और 12वीं की स्थगित करने का ऐलान किया है। इस पर बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने ट्वीट कर खुशी जताई है।

पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने देशभर में कोरोनावायरस की महामारी के बढ़ते मामलों के मद्देनजर सीबीएसई की दसवीं की परीक्षा रद्द कर दी है। जबकि 12वीं की परीक्षाएं स्थगित कर दी है। केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने शिक्षा सचिव तथा अन्य शीर्ष अधिकारियों की मौजूदगी में बुधवार के दिन एक बैठक में यह फैसला लिया। केंद्र सरकार के इस फैसले के बाद सोनू सूद ने ट्वीट के जरिए खुशी जताई है। साथ ही उन्होंने छात्रों को बधाई भी दी है।

अभिनेता सोनू सूद काफी दिनों से इस बारे में ट्वीट कर रहे थे और जब सरकार का फैसला आ गया तो उन्होंने ट्वीट कर कहा,” आखिरकार यह हो ही गया है। सभी छात्रों को बधाई।” अभिनेता सोनू सूद के इस ट्वीट के बाद जमकर प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।

बता दे सोनू सूद के अलावा आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल, कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी की नेता प्रियंका गांधी सहित कई नेताओं ने कोरोना वायरस महामारी के बढ़ते खतरे के मद्देनजर सीबीएसई की परीक्षा को रद्द करने की मांग की थी।

वहीं शिक्षा मंत्रालय ने कहा कि वह इस फैसले के बाद वह फिर 1 जून से कोरोनावायरस की स्थिति की समीक्षा करेगा। मंत्रालय ने बताया है कि कक्षा दसवीं के बच्चों का रिजल्ट तैयार करने के लिए बोर्ड एक क्राइटेरिया सिस्टम बनाएगा और 12वीं की परीक्षाएं बाद में ली जाएगी।

Exit mobile version