Site icon 4pillar.news

Fateh Teaser : Sonu Sood और जैकलीन फर्नांडिस की फिल्म Fateh का टीजर हुआ रिलीज  

sonu-soods-film-fateh-teaser-released

Sonu Sood की फिल्म Fateh का टीजर रिलीज हो गया है। टीजर में सोनू फतेह बनकर दुश्मनो का खात्मा करते नजर आ…

बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) लंबे समय से अपनी फिल्म फतेह (Fateh) को लेकर चर्चा में बने हुए है। वहीं अब इस फिल्म का टीजर रिलीज हो गया है। फतेह का टीजर में सोनू सूद अब तक एक सबसे अनदेखे अवतार में नजर आ रहे है।

Sonu Sood की फिल्म Fateh का टीजर हुआ रिलीज

सामने आए टीजर में सोनू सूद एक के बाद एक दुश्मनों क खात्मा करते नजर आ रहे है। वहीं इस दौरान उनके दमदार डायलॉग भी दर्शकों का खूब दिल जीत रहे है। वे कहते है कि- ‘एक को मारा तो मुजरिम, हजार को मारा तो बादशाह, मेरी गिनती उससे ऊपर की थी।’

इसके अलावा टीजर में जैकलीन फर्नांडिस, विजय राज और नसीरुद्दीन शाह की झलक भी देखी जा सकती है। इस टीजर को शेयर करते हुए सोनू ने लिखा, “किरदार ईमानदार रखना, जनाजा शानदार निकलेगा।”

कब रिलीज होगी Fateh ?

बता दे कि Sonu Sood ने इस फिल्म में एक्टिंग के साथ-साथ इस फिल्म को डायरेक्ट भी किया है। यह फिल्म अगले साल यानि 10 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

यह भी देखें : सोनू सूद की फिल्म ‘फतेह’ में हुई नसीरुद्दीन शाह का की एंट्री, एक्टर ने कहा-‘एक ऐसे व्यक्ति को डायरेक्ट करना…’

Exit mobile version