4pillar.news

Vinesh Phogat Medal: सिल्वर मेडल की हकदार हैं विनेश फोगाट: सौरव गांगुली

अगस्त 12, 2024 | by

Sourav Ganguly Said that Vinesh Phogat deserves the silver medal

Vinesh Phogat silver Medal: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने महिला पहलवान विनेश फोगाट के मुद्दे पर अपना राय जाहिर की है। बता दें, विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक के फाइनल राउंड से पहले 100 ग्राम वजन अधिक होने के कारण डिस्क्वालिफाई कर दिया गया था।

विनेश फोगाट के समर्थन में उतरे सौरव गांगुली

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने महिला पहलवान विनेश फोगाट का समर्थन करते हुए कहा कि वह पेरिस ओलंपिक के फाइनल में पहुंचने के बाद सिल्वर मेडल की हकदार हैं। 29 वर्षीय विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक 2024 के 50 किलोग्राम वर्ग में फाइनल में जगह बनाने के बाद 100 ग्राम अधिक वजन के कारण अयोग्य करार दिया था। ओलंपिक एसोशियन के इस निर्णय के बाद विनेश फोगाट विश्व चैंपियन बनने से चूक गईं। इसके बाद विनेश ने कुश्ती को अलविदा कह दिया।

सिल्वर मेडल की हकदार है विनेश फोगाट

सौरव गांगुली ने कोलकाता फ़ूड फेस्टिवल में पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए कहा,” मैं कुश्ती के नियमों के बारे में ज्यादा तो नही जानता लेकिन मैं समझता हूं कि जब जब वह फाइनल में पहुंची तो उसने ठीक से क्वालीफाई किया होगा। जब आपने फाइनल में जगह बना ली तो आप सिल्वर या गोल्ड मेडल जीतते हैं। उसे गलत तरीके से अयोग्य करार दिया गया है या नहीं, मुझे नहीं पता, लेकिन वह सिल्वर मेडल की हकदार है। ”

जिसे विनेश ने हराया उसी को मिला रजत पदक

बता दें, विनेश फोगाट की जगह फाइनल में क्यूबा की महिला पहलवान गुजमान लोपेज उतरीं। गुजमान को सेमीफाइनल में विनेश ने हराया था। अयोग्य करार दिए जाने के बाद भारतीय महिला पहलवान ने CAS में अपनीं अपील दायर की है। उन्होंने अपनी अपील में संयुक्त रजत पदक दिए जाने की मांग की है। खेल अदालत इस मामले पर 13 अगस्त को अपना फैसला सुनाएगी।

सचिन तेंदुलकर ने किया विनेश का समर्थन

गांगुली से पहले क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने भी विनेश फोगाट का समर्थन किया है। उन्होंने ओलंपिक में विनेश की अयोग्यता को तर्क और खेल भावना के खिलाफ बताया है। उन्होंने इससे जुड़े नियमों पर ओलंपिक एसोशिएशन  को फिर से विचार करने की सलाह दी है।

RELATED POSTS

View all

view all
Exit mobile version