नए लुक के साथ आ रहा है फेसबुक
दुनिया का सबसे पसंदीदा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फ़ेसबुक जल्द ही अपने नए लुक के साथ आने वाला है । फिलहाल फेसबुक कुछ यूजर्स को ही अपने इस नए वर्ज़न का एक्सेस दे रहा है।
वर्ल्ड का सबसे बड़ा सोशल मीडिया नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म फेसबुक अब नए अवतार में नजर आने वाला है। फेसबुक ने अपने डेस्कटॉप वर्ज़न के नए लुक को पेश कर दिया है। शुरु-शुरु में फेसबुक कुछ विशेष को ही अपने नए वर्ज़न का एक्सेस दे रहा। बॉलीवुड अभिनेता रितेश देशमुख के जन्मदिन पर जानिए उनका फिल्म इंडस्ट्री का पूरा सफर
हालांकि जल्द ही नए लुक को दुनिया भर में लाइव कर दिया जाएगा। फेसबुक का नया रूप ऐसे समय में आया है जब सोशल नेटवर्किंग साइट की दिग्गज कंपनी अपने 2.5 विलियम यूज़र की गिनती करने के साथ ही कॉपीराइट विवादों में घिरी हुई है। फेसबुक के नए लुक की बात करें तो इसमें काफी बदलाव देखा जा सकता है। बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर ने खास अंदाज में मनाया नए साल का जश्न,देखें बिकनी फोटो और वीडियो
फेसबुक के नए लुक में श्वेत रंग का ज्यादा इस्तेमाल किया गया है ऊपर की तरफ होम, वीडियो, मार्केटप्लेस, फ्रेंड्स समेत सहित एक अन्य विकल्प दिया जाएगा। फेसबुक के लेफ्ट साइड में यूज़र का नाम और कितनी पेंडिंग रिक्वेस्ट है वह दिखाई देंगी । बॉलीवुड अभिनेत्री अनन्या पांडे की Beach Photos खूब हो रही हैं वायरल, आप भी देखें खूबसूरत तस्वीरें
इसके नीचे आपके ग्रुप के साथ साथ इवेंट्स, सेव्ड, पेजस, फ्रेंड्स, सेटिंग और सी मोर विकल्प मौजूद होंगे। दाहिनी तरफ स्पॉन्सर्ड के बाद बर्थडे और उसके नीचे कॉन्टैक्ट्स को जगह दी है। BiggBoss13: क्या शहनाज गिल को सिद्धार्थ से हुआ प्यार-बोली मैं तेरे बिना नहीं रह सकती
फेसबुक के नए अवतार में चीजें काफी साफ नजर आती हैं, साथ ही टेक्स्ट के साइज को भी बढ़ाया गया है। इससे आपको जरूरत की चीजें साफ नजर आएंगी और आप आसानी से अपने काम की चीजों का इस्तेमाल कर सकेंगे। बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने खास अंदाज में सेलिब्रेट किया नए साल का जश्न,देखें वायरल डांस वीडियो
फेसबुक में यूज़र एक्सपीरियंस को भी और बेहतर बनाने के लिए एक नया फ़ीचर पेश किया है। फेसबुक अब डार्क मोड़ के साथ आ रहा है । डार्क मोड़ से आपको काफी फायदा होगा। रात में आप डार्क मोड़ को ऑन करके फेसबुक चला सकते हैं, इससे आपकी आंखों को काफी आराम मिलेगा। ISRO ने अंतरिक्ष में हासिल की एक और सफलता,GSAT-30 हुआ लाँच
RELATED POSTS
View all