Site icon 4PILLAR.NEWS

भारत-चीन LAC विवाद पर सुब्रमण्यम स्वामी ने दी मोदी सरकार को विदेश नीति को रीसेट करने की सलाह

Subramanian Swamy ने दी मोदी को विदेश नीति को रीसेट करने की सलाह

Subramanian Swamy: मीडिया रिपोर्ट के अनुसार,चीनी सेना लद्दाख में LAC के पास अपनी सैन्य गतिविधियां तेज कर रही है। जिसको लेकर बीजेपी के सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने मोदी सरकार को विदेश नीति रीसेट करने की सलाह दी है।

Subramanian Swamy ने दी मोदी सरकार को विदेश नीति को रीसेट करने की सलाह

भारत और चीन के बीच लद्दाख क्षेत्र में तनातनी जारी है। दोनों देशों की सेनाएं पूर्वी लद्दाख क्षेत्र में हथियार ,गोलाबारूद और तोपों की तैनाती कर रही हैं। इस इलाके में , भारत और चीन के बीच पिछले एक महीने से तनाव चल रहा है। हालांकि लाइन ऑफ़ एक्चुअल कंट्रोल मुद्दे को राजनयिक स्तर पर भी सुधारने की कोशिश की जा रही है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार चीनी सेना लद्दाख में LAC के पास अपने बेस कैंप में तोपों ,गोला बारूद और जरूरी साजो-सामान का भंडारण कर रही है। दूसरी तरफ भारतीय सेना भी वहां अतिरिक्त जवानों के साथ-साथ तोपों जैसी युद्ध सामग्री पहुंचा रही है। भारतीय वायुसेना इस क्षेत्र में कड़ी निगरानी कर रही है।

ऐसे हालात में भारतीय जनता पार्टी के सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुब्रमण्यम स्वामी ने एक ट्वीट करते हुए अपनी ही सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने लिखा ,” नमो सरकार के लिए समय है कि हमारी विदेश नीति भी चर्चित हो। इसके लिए एक रीसेट की आवश्यकता है।” उनके इस ट्वीट पर ट्वीटर यूजर काफी रिप्लाई कर रहे हैं।

कोलकाता में भारतीय जनता पार्टी के दफ्तर के पास मिले 51 बम मचा हड़कंप

आरटीआई कार्यकर्ता अमित जेठवा मर्डर केस में गुजरात हाई कोर्ट ने भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सांसद दीनू भाई सोलंकी की उम्र कैद की सजा पर रोक लगाई

यूक्रेन में फंसे भारतीयों की वतन वापसी का चुनावों में बीजेपी को अच्छा फायदा होगा: अमित शाह

पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ विवादित मामले में बीजेपी ने नूपुर शर्मा को पार्टी से किया सस्पेंड, नवीन कुमार जिंदल को किया गया निष्कासित

Exit mobile version