प्रधानमंत्री नर्रेंद्र मोदी ने साल 2014 की लोकसभा चुनावी रैली में हर साल देश के युवाओं को दो करोड़ नौकरियां देने की बात कही थी । साल 2019 में दूसरी बार भारतीय जनता पार्टी केंद्र में प्रचंड बहुमत के साथ आई । हालांकि, एक चुनावी रैली में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि काला धन वापिस आने के बाद देश के हर नागरिक के एकाउंट में 15 लाख आएंगे। पीएम मोदी के इस ब्यान पर विपक्ष आज भी चुटकियां लेता है ।
अब, पिछले दो दिन से देश भर के करोड़ों बेरोजगार युवा पीएम मोदी से रोगजार देने की मांग कार रहे हैं । सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर पर दो दिन से #modi_rojgar_दो टॉप ट्रेंड कर रहा है । लेकिन अब ये हैशटैग अचानक बदल दिया गया और लोगों ने पीएम मोदी से गर्ल फ्रेंड देने की मांग की है । आइये देखते हैं लोगों के जबरदस्त मेमे ।
अंकित पंवार नाम के एक उपयोगकर्ता ने ट्विटर पर लिखा ,” ये हम हैं ,ये हमारा करियर है और हमारा करियर खत्म हो रहा है ।
This is us….
This is our career….
And our career is killing…..😔#modi_rojgar_दो #modi_rojgar_दो#modi_girlfriend_do pic.twitter.com/ElYdZbw7KL— Ankit Panwar 🇮🇳 (@ankitpanwar17) February 22, 2021
मेहता जी नाम के एक यूजर ने लिखा ,” जब मोदी जी से सब गर्लफ्रेंड मांग रहे हैं तो मोदी जी का उनको जवाब ।” देखें चित्र
Everyone to modi ji #modi_girlfriend_do
Meanwhile modiji to them😂😂😂😂😂😂 pic.twitter.com/O5nGh1XNGf
— Maya 🇮🇳 (@TheMehtaji) February 22, 2021
मधु यादव अंबेडकर का शानदार मीम
अलोक त्रिपाठी का मेमे ,” हिंदुस्तान में कुछ भी ट्रेंड कर जाता है ।”
आकाश पवार ने शानदार वीडियो साझा किया ।जिसमें बिहारी बाबू पत्रकार के साथ फ्री में शादी करने के लिए तैयार है ।
#modi_girlfriend_do!!
This Bihari Babu need a girlfriend!! pic.twitter.com/Zp8oaArXGg— Akash Pawar 🌐 (@AkashPawarHR) February 22, 2021
इस तरह लोगों ने हजारों मेमे ट्विटर पर साझा किए हैं और मोदी गर्लफ्रेंड दो हैशटैग ट्विटर पर टॉप ट्रेंड कर रहा है । लोग खूब मजे ले हैं