4pillar.news

Surabhi Khatoon: रेक्टम में एक किलो सोना छिपाकर ले आई एयर होस्टेस, गिरफ्तार

दिसम्बर 9, 2024 | by pillar

Surabhi Khatoon

Surabhi Khatoon नाम की एयर होस्टेस को केरल के कन्नूर एयरपोर्ट पर DRI ने गोल्ड स्मगलिंग के आरोप में गिरफ्तार किया है। राजस्व खुफिया विभाग ने बताया कि महिला अपनी गुदा में एक किलो सोना छुपाकर लाई थी।

Surabhi Khatoon को गोल्ड स्मगलिंग के आरोप में गिरफ्तार किया

कन्नूर एयरपोर्ट पर एयर इंडिया की होस्टेस सुरभि खातून के पास से 960 ग्राम सोना बरामद हुआ है। जानकारी के अनुसार, एयर होस्टेस लगभग एक किलो सोने को अपनी रेक्टम में छुपाकर लाई थी और वह गोल्ड स्मगलिंग की फ़िराक में थी।

Surabhi Khatoon एयर इंडिया की होस्टेस है

राजस्व खुफिया विभाग के अधिकारीयों ने 26 वर्षीय एयर होस्टेस से पूछताछ की। खातून मंगलवार के दिन एयर इंडिया की फ्लाइट में मस्कट से कन्नूर एयरपोर्ट पहुंची थी। DRI की जांच में पता चला कि वह लगभग एक किलो सोने को अपने मलाशय में छिपाकर लाई थी।

Abhinav Arora को धमकी देने वाला लॉरेंस गैंग का गुर्गा पुलिस के राडार पर

Surabhi Khatoon को 14 दिन की ज्यूडिशियल कस्टडी में भेजा गया

पुलिस ने सुरभि खातून को मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया और न्यायिक हिरासत की मांग। मजिस्टेट कोर्ट ने महिला को 14 दिन की ज्यूडिशियल कस्टडी में भेज दिया है। टीओआई की रिपोर्ट के अनुसार, महिला पहले भी गोल्ड स्मगलिंग करती थी लेकिन पकड़ी पहली बार गई है। बताया गया कि वह केरल के किसी गोल्ड स्मगलर के लिए काम करती थी।

Surabhi Khatoon के बारे में DRI को मिला था इनपुट

भारत में यह पहला मामला है जब किसी एयर होस्टेस को गोल्ड स्मगलिंग के मामले में गिरफ्तार किया गया हो। डीआरआई ने आरोपी महिला को कोच्चि की खुफिया इकाई से मिले इनपुट के बाद गिरफ्तार किया है। आरोपी महिला पश्चिम बंगाल के कोलकाता की रहने वाली है।

RELATED POSTS

View all

view all