Site icon www.4Pillar.news

Sushant Singh Rajput Death Case: सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने लगाई पीएम मोदी से अपने भाई के लिए न्याय की गुहार

Sushant Singh Rajput Death Case: सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने लगाई पीएम मोदी से अपने भाई के लिए न्याय की गुहार

Sushant Singh Rajput Death Case: सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने गुरुवार को एक वीडियो ब्यान जारी कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपने भाई के लिए न्याय की गुहार लगाई है। कहा- मेरे भाई सुशांत सिंह राजपूत कके निधन को 45 महीने हो गए हैं और हम अभी भी जवाब ढूंढ रहे हैं।

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने गुरुवार के दिन इंस्टाग्राम पर एक वीडियो ब्यान जारी कर पीएम मोदी से अपने भाई के लिए न्याय की गुहार लगाई है। श्वेता कीर्ति सिंह ने उनके भाई की मौत के मामले में सीबीआई जांच की प्रगति जानने की मांग की है। श्वेता सिंह ने कहा कि उनके भाई की मौत को 45 महीने हो गए हैं लेकिन उन्हें जांच एजेंसी से कोई अपडेट नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी मदद से जांच में तेजी आएगी।

इंस्टाग्राम वीडियो जारी कर लगाई गुहार

श्वेता सिंह कीर्ति ने पीएम मोदी से मदद की गुहार लगाते हुए कहा,” नमस्ते। मैं श्वेता कीर्ति सिंह हूं। मैं सुशांत सिंह राजपूत की बहन हूं। मैं यह संदेश हमारे प्रधानमंत्री मोदी जी के लिए रिकॉर्ड कर रही हूं। मैं आपका ध्यान दिलाना चाहती हूं कि मेरे भाई के निधन को 45वां महीना हो गया है। अभी भी सीबीआई द्वारा की जा रही जांच का हमे कोई अपडेट नहीं मिला है। मैं इस मामले में आपके हस्तक्षेप का अनुरोध करती हूं। इस मामले में हमें बहुत सारे सवालों का जवाब नहीं मिला है। ”

कहां तक पहुंची सीबीआई जांच ?

सुशांत सिंह राजपूत की बहन ने आगे कहा ,” आपका ध्यान वास्तव में हमें यह जानने में मदद करेगा कि सीबीआई जाँच कहां तक पहुंची है। इससे हमे अपनी न्यायपालिक प्रणाली के भीतर विश्वास पैदा करने में मदद मिलेगी। यह बहुत सारे रोते हुए दिलों को राहत देगा। सभी जानना चाहते हैं कि उस दिन 14 जून को क्या हुआ था। धन्यवाद। ”

सुशांत सिंह राजपूत की मौत

बता दें, सुशांत सिंह राजपूत 14 जून 2020 को अपने मुंबई के बांद्रा स्थित आवास में मृत पाए गए थे। अभिनेता की मौत को कुछ लोगों ने आत्महत्या बताया था जबकि कुछ ने इसे हत्या बताया था।

Exit mobile version