-
26 दिसंबर को होगा साल का आखिरी सूर्य ग्रहण,जानिए भारत में साफतौर पर कहां दिखाई देगा
इस साल 26 दिसंबर को होने वाले सूर्य ग्रहण को भारत में देखा जा सकेगा। भारत के अलावा इस सूर्य ग्रहण को कतर,सुमात्रा,सऊदी अरब,मलेशिया ,ओमान ,सिंगापूर,बोर्नियों और श्रीलंका में दिखेगा। साल 2019 का सूर्य ग्रहण 26 दिसंबर को होगा। जो सुबह 8 बजकर 17 मिनट से 10 बजकर 57 मिनट तक चलेगा। इस साल का…