बॉलीवुड अभिनेत्री Tanushree Dutta ने Rakhi Sawant के खिलाफ पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। अभिनेत्री ने कहा कि राखी सावंत के कारण उनकी छवि को नुक्सान पहुंचा है।
अभिनेत्री तनुश्री दत्ता और ड्रामा क्वीन राखी सावंत के बीच विवाद बढ़ता जा रहा है। कई बार दोनों ने एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाए हैं। अब तनुश्री दत्ता ने राखी सावंत के खिलाफ क़ानूनी लड़ाई शुरू कर दी है। दत्ता ने सावंत के खिलाफ महराष्ट्र के ओशिवारा पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई है।
क्या बोलीं तनुश्री दत्ता ?
तनुश्री दत्ता ने कहा,” मैं राखी सावंत के खिलाफ साल 2018 में हुए Me Too मूवमेंट के दौरान साइकलॉजिकल ट्रॉमा के लिए एफआईआर दर्ज कराने आई हूं। एफआईआर में कई दंड संहिताएं जोड़ी गई हैं। हमने उनके ब्यान का रिकॉर्ड बना कर पुलिस को सौंप दिया है। इस बार उसे बख्शा नहीं जाएगा। प्रक्रिया शुरू हो गई है।
क्यों हुआ विवाद ?
बॉलीवुड अभिनेत्री तनुश्री दत्ता ने कहा,” बैकग्राउंड ये है, साल 2018 में ‘ओके हॉर्न प्लीज’ फिल्म के दौरान, उन्होंने पहले राखी सावंत को हटा कर मुझे रख लिया था। फिर नाना पाटेकर के साथ हुए विवाद के बाद उन्होंने मुझे हटाकर राखी सावंत को रख लिया था। ये एक योजनाबद्ध काम था। मेरे नाम का इस्तेमाल कर फिल्म को प्रमोट किया गया। इस प्लान की हिस्सा राखी सावंत भी थी। ”
दत्ता ने कहा,” राखी सावंत की वजह से मैं साइकलॉजिकल ट्रॉमा से गुजरी हूं। उसने मेरे खिलाफ बहुत भयानक बातें कही हैं। मैं बर्दाश्त नहीं कर पाई। राखी सावंत लाइम लाइट में रहने के लिए हर साल नया ड्रामा करती हैं। उसने मेरी छवि को पूरी तरह बर्बाद कर दिया है। उसकी वजह से मैं शादी नहीं कर पाई। वह काफी समय से मुझे परेशान कर रही है। ”
एफआईआर में देर क्यों ?
तनुश्री दत्ता ने कहा,” मैं जाग रही हूं। मैंने नाना पाटेकर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। अब मैं अपनी खोई हुई छवि को क़ानूनी रूप से वापस लुंगी। “