Site icon 4PILLAR.NEWS

Teachers Day: काजोल से लेकर अनुपम खेर तक, टीचर्स डे पर बॉलीवुड सेलेब्स ने किया अपने गुरुओं को याद, देखें तस्वीरें 

Teachers Day Bollywood: बॉलीवुड सेलेब्स ने किया अपने गुरुओं को याद

Teachers Day Bollywood: आज 5 सितंबर को देशभर में टीचर्स डे मनाया जा रहा है। इस खास मौके पर अनुपम खेर, काजोल, कृति सेनन, सारा अली खान और राजकुमार राव सहित कंई बॉलीवुड सेलेब्स ने पोस्ट शेयर कर अपने गुरुओं को नमन किया है।

Teachers Day : आज 5 सितंबर को देशभर में अध्यापक दिवस मनाया जा रहा है। भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन को हर साल अध्यापक दिवस के रूप में सेलिब्रेट किया जाता है। इस दिन विद्यार्थी अपने शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त करते है और उनका धन्यवाद करते है। वहीं आज शिक्षक दिवस के मौके पर कंई बॉलीवुड सेलेब्स ने भी अपने गुरुओं को याद किया है। काजोल से लेकर अनुपम खेर तक कंई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने अध्यापक दिवस की शुभकामनाएँ दी है।

Teachers Day Bollywood: काजोल ने किया अपने गुरुओं को याद

काजोल ने टीचर्स डे पर एक खास वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो  बता रही है कि उनके जीवन में हर एक क्षेत्र में उनके गुरुओं का बहुत बड़ा योगदान रहा है। वीडियो शेयर करते हुए काजोल ने कैप्शन में लिखा, ‘मैं वास्तव में एक गाँव में पली बड़ी हूँ, वो गाँव जो मजबूत और मस्त महिलाओं से भरा हुआ था। मैंने ठोकरें खाकर सीखा है, मैं कभी भी अपनी गुरुओं का पर्याप्त धन्यवाद नहीं कर सकती। हैप्पी टीचर्स डे।’

सारा अली खान ने Teachers Day पर शेयर की ये तस्वीरें

सारा अली खान ने टीचर्स डे के मौके पर उन डायरेक्टर्स संग तस्वीरें शेयर की है जिसके साथ उन्होंने काम किया है। इन तस्वीरों में सारा को आनंद एल राय, रोहित शेट्टी और इम्तियाज अली सहित कंई डायरेक्टर्स के साथ देखा जा सकता है। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए सारा ने लिखा, ‘हैप्पी टीचर्स डे।’

राजकुमार राव ने  यूं किया विश

राजकुमार राव ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर कबीर जी का एक दोहा शेयर किया है। राजकुमार ने लिखा, ‘गुरु गोविंद दोऊ खड़े काके लागु पाय। बलिहारी गुरु आपने, गोविंद दियो बताए।। हैप्पी टीचर्स डे। मेरे सभी टीचर्स को बहुत-बहुत धन्यवाद।’

कृति सेनन ने माँ संग शेयर की तस्वीरें

कृति सेनन ने Teachers Day पर अपनी माँ संग कुछ थ्रोबैक तस्वीरें शेयर की है। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कृति ने लिखा, ‘मेरी पहली टीचर होने से लेकर मेरी फॉरएवर चीयरलीडर बनने तक। हैप्पी टीचर्स डे मॉम।’

Teachers Day Bollywood: अनुपम खेर ने किया अपने गुरुओं को याद

अध्यापक दिवस के मौके पर अनुपम खेर ने भी एक वीडियो शेयर करते हुए शुभकामनाएँ दी है। इस वीडियो में अनुपम अपने प्राइमरी स्कूल से लेकर ड्रामा स्कूल तक के सभी टीचर्स को धन्यवाद कहते नजर आ रहे है।  इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘आप सभी को अध्यापक दिवस की बधाई व हार्दिक शुभकामनाएँ। मेरे जीवन के लगभग सभी क्षेत्रों में मेरे टीचर्स का बहुत बड़ा योगदान रहा है। मैं आज जो भी हूँ उन्ही कि दी हुई शिक्षा है। मेरा मेरे टीचर्स को नतमस्तक प्रणाम। जय हो। हैप्पी टीचर्स डे।’

Exit mobile version