Site icon 4pillar.news

टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 2-1 से हराकर टी 20 सीरीज पर किया कब्जा

Team India beat West Indies 2-1 to win T20 series

भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज की टीम को तीसरे टी 20 मैच में 67 रन से हराकर सीरीज पर कब्जा कर लिया है। वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया तीसरा मैच।

Team India ने बुधवार के दिन वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए टी 20 इंटरनेशनल सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में अपनी काबलियत का बेहतरीन प्रदर्शन किया। भारत ने तीसरे टी 20 मैच में वेस्टइंडीज को 67 रन से हराकर सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया है।

हैदराबाद में पहला मैच जीतकर Team India ने बढ़त बना ली थी। जिसे तिरुवंतपुरम में वेस्टइंडीज ने बराबर कर दिया था। सीरीज के इस तीसरे और आखिरी मैच को जीतने वाली टीम विजेता बनने वाली थी जो अंततः भारत ने जीता।

BCB ने BCCI से मांगे टीम इंडिया के 7 खिलाड़ी, जानें नाम

वेस्टइंडीज के कप्तान केरन पोलार्ड ने टॉस जीता लेकिन भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता देकर गलती कर दी। इस मैच में लोकेश राहुल ने 91,रोहित शर्मा ने 71 और कप्तान विराट कोहली ने नाबाद 70 बनाए।

Team India के इन तीन धुरंधर बल्लेबाजों ने निर्धारित 20 ओवर में वेस्टइंडीज के सामने 240 रन का विशाल लक्ष्य रखा। यह भारत की टी 20 सीरीज में तीसरा सर्वोच्च स्कोर भी है। इसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 20 ओवर में 8 विकट के नुकसान पर 173 रन ही बना पाई। INDvsWI विराट कोहली की धमाकेदार पारी पर अमिताभ बच्चन ने दिया ज़बरदस्त रिएक्शन

Exit mobile version